पटना: बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर विपक्ष चुनाव आयोग पर लगातार हमलावर है। मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में गुरुवार को राजधानी पटना में NSUI ने विरोध मार्च निकाला और विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की। विधानसभा का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश की और नहीं रुकने पर पानी की बौछार के साथ ही लाठी चार्ज किया। पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर बनी हुई है।
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि यह सरकार नौकरी देने वाली नहीं बल्कि लाठी मारने वाली है। हमलोग कहते हैं कि हमें नौकरी और रोजगार चाहिए लेकिन यह अहंकारी सरकार लाठी चलाती है। सत्ता के अहंकार वाली इस सरकार के कुर्सी से उतरने का समय आ गया है। अगर इस पर जल्द ही फैसला नहीं लिया गया तो फिर हमलोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे क्योंकि यह मतदाताओं की जांच नहीं बल्कि लोकतंत्र पर आंच है और हम लोकतंत्र पर आंच नहीं आने देंगे।
यह भी पढ़ें – नवादा में कॉलेज कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासन से की ये मांग…
दूसरी तरफ पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी राज्य सरकार पर जम कर हमला बोला और कहा कि यह सरकार हमेशा ही उदंडता से पेश आती है। सरकार हमारे विचारों को गलत तरीके से दबाने की कोशिश कर रही है। विपक्ष के पास जनता के पास जाने के अलावा कोई उपाय नहीं है। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के आंकड़े गलत होने के तेजस्वी यादव के बयान को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह एक आदमी का एजेंडा नहीं है, राहुल गांधी और हमलोग चुनाव आयोग से आज से नहीं लड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र चुनाव हो या दिल्ली का चुनाव या फिर पश्चिम बंगाल राहुल गांधी लगातार गंभीर हैं और चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं। वहीं विपक्ष के चुनाव बहिष्कार की बात कहे जाने पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि संविधान तो सांसद ही बनाते हैं, बिना संविधान के देश की कोई संस्था नहीं चलेगी। कोई भी संवैधानिक संस्था अगर गलत रास्ता अपनाकर जब संविधान के ऊपर जाने की कोशिश करेगा तो वह नहीं चलेगा। अगर हमारी ताकत को दबाने की कोई भी संस्था कोशिश करेगा तो फिर हम आड़ पार की लड़ाई लड़ेंगे। आजकल चुनाव आयोग बीजेपी का प्रवक्ता बना हुआ है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- महिला ने खा ली पति की जीभ फिर…, लोगों ने कहा…
पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट




































