करप्शन, कम्यूनिज्म और क्राइम को महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी

PATNA: करप्शन कम्यूनिज्म और क्राइम – महागठबंधन सरकार 3 सी को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी
करप्शन, कम्यूनिज्म और क्राइम को महागठबंधन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

यह बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नव नियुक्त पुलिसकर्मियों को

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि

बड़ी संख्या में पुलिस की बहाली की जा रही है. क्योंकि बिहार

को अपराध मुक्त किया जाएगा. नियुक्ति पत्र सामरोह को

संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की सेवा देश की

सेवा के लिए होती है.जवान जब ड्यूटी करते हैं तो लोग चैन से सोते हैं.
उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए

कहा कि पहले नियुक्ति पत्र वितरण में भी घपला होता था.

अब एक ही दिन में सभी को एक साथ नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा.

नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सुरक्षा उनपर है और बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी भी उनपर है. किसी भी तरह की गड़बड़ी दिखे तो तुरंत कार्रवाई करें. विपक्ष पर निषाना साधते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर देष में नफरत फेलाया जा रहा है. लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया जा रहा है. किसी भी धर्म का हो उसे छोड़ना नहीं है, जो भी गड़बड़ी करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा.

करप्शन कम्यूनिज्म और क्राइम – महिला पुलिस के लिए चौक-चौराहों पर बनेगा शौचालय

तेजस्वी यादव ने समारोह में बड़ी संख्या में महिला पुलिस को देखकर कहा कि यह महिलाओं को 33 प्रतिषत आरक्षण देने का परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में महिला पुलिस तैनात हुईं है. उन्होंने कहा कि महिला पुलिस को चौक- चौराहों में ड्यूटी करने में परेषानी होती है. क्योंकि षौचालय की व्यवस्था नहीं होती है. उन्होंने कहा कि सरकार महिला पुलिस की समस्याओं को बखूबी समझती है इसलिए जल्द ही इस ओर पहल किया जाएगा.
आर्मी से ज्यादा बिहार पुलिस में बहाली के लिए आ रहे हैं आवेदन
उन्होंने अग्निवीर योजना में बहाली को ठगी बताते हुए कहा कि आज बिहार पुलिस में आर्मी बहाली से ज्यादा आवेदन आ रहे हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: