नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

कैमूर : कैमूर में जिला प्रशासन के लाख अपीलों के बाद भी तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है।  ताजा मामला कैमूर के सिलौटा मोड़ के पास की है जहां तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाईक सवार को मारी जोरदार टक्कर जहां बाइक सवार की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक बाइक सवार व्यक्ती की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के छोटका किर कला गांव निवासी स्वर्गिय झुनझुन शर्मा का पुत्र राम अवतार शर्मा बताया जाता है। वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि ये भभुआ पूरब पोखरा के पास बड़े भाई संजय शर्मा के पास रहकर फर्नीचर का काम करता था। जहां से अपने घर छोटका किर कला से दरवाजा लगा कर वापस भभुआ आ रहा था। तभी सिलौंटा मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया।

तेज रफ्तार का कहर

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे परिजनों मे मातम का माहौल छा गया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक के परिजानो ने प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।

विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

तेज रफ्तार का कहर, CNG ऑटो व पिकअप में जोरदार टक्कर, एक अधिवक्ता की मौत, 4 घायल

 

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img