गयाजी : गयाजी पुलिस और सशस्त्री सीमा बल (SSB) की संयुक्त कार्रवाई में सात सालों से फरार कुख्यात नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है। रविंद्र सिंह भोक्ता छकरबंधा थाना के मौनवार गांव का रहने वाला बताया जाता है। सुरक्षा बलों को इसकी सात सालों से तलाश थी। जानकारी के अनुसार, इस नक्सली के संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली कि वह अपने घर की ओर आया हुआ है। सूचना मिलते ही विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसएसबी और पुलिस की टीम को शामिल किया गया। इसके बाद विशेष टीम ने मौनवार गांव में छापेमारी की, जहां से नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया।
नक्सलियों के द्वारा पहाड़ियों व बॉर्डर के बीच से सुरक्षा बलों पर अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी
पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल 2018 को कोबरा और सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के द्वारा पहाड़ियों एवं बॉर्डर के बीच से सुरक्षा बलों पर अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग की गई थी। इस मामले को लेकर छकरबंधा थाने में कांड संख्या 3/18 दर्ज की गई थी। गिरफ्तार नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता के अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल इसकी गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता बताई जा रही है। इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि सात सालों से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली रविंद्र सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आगे कार्रवाई की जा रही है।
मनीष मांझी हत्याकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मुख्य साजिशकर्ता बबलू मांझी व बंटी मांझी गिरफ्तार
बिहार के गयाजी शहर के डेल्हा थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी में मनीष मांझी हत्याकांड में गया पुलिस ने देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ मुख्य साजिश कर्ता बबलू मांझी उर्फ विशाल और बंटी मांझी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर किया है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही डेल्हा थानाध्यक्ष एवं नगर पुलिस उपाध्यक्ष-2 के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

बबलू मांझी व मृतक के परिवार के बीच पूर्व से प्रेम-प्रसंग में आपसी विवाद चली आ रही थी
प्रारंभिक अनुसंधान में यह बातें सामने आई है की घटना को अंजाम देने वाला बबलू मांझी एवं मृतक के परिवार के बीच पूर्व से प्रेम-प्रसंग में आपसी विवाद चली आ रही थी। जिसके कारण ही इस घटना को अंजाम दिया। डेल्हा थाना में कांड संख्या 122/25 दर्ज किया गया और हत्या की घटना को अंजाम देने वाला अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान मुख्य साजिशकर्ता बबलू मांझी उर्फ विशाल को 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदही पर ही एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस को बरामद किया गया। इसी दौरान इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त बंटी मांझी को भी गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : बिहार में नक्सलवाद की उलटी गिनती शुरू! कुछ जंगलों को छोड़ पूरा प्रदेश नक्सल मुक्त!
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights