Desk. शादी का झांसा देकर एक महिला होमगार्ड से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का यह आरोप कोई और नहीं, एक पुलिस इंस्पेक्टर पर ही लगा है। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। ये लव, सेक्स और धोखे का मामला ओडिशा के जगतसिंहपुर का है।
शादी का झांसा देकर महिला होमगार्ड से दुष्कर्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने एक महिला होमगार्ड से पहले दोस्ती की। फिर शादी का वादा करके अवैध संबंध बनाए। जब महिला ने उससे शादी की जिद की तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। इससे नाराज महिला ने पुलिस अफसरों से शिकायत की। इसके बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
मामले में इंस्पेक्टर पर कार्रवाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, विभागीय जांच में पता चला कि आरोपी इंस्पेक्टर पहले से शादीशुदा है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। डीजीपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इंस्पेक्टर के खिलाफ घोर कदाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के लिए शिकायत मिली है और अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
Highlights