सदन में फिर गूंजा 1932 खतियान और स्थानीय नीति का मुद्दा, जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब

सदन में फिर गूंजा 1932 खतियान और स्थानीय नीति का मुद्दा, जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब

रांची : सदन में फिर गूंजा 1932 खतियान और स्थानीय नीति का मुद्दा, जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब- झारखंड

विधानसभा में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने स्थानीय नीति में 1932 खतियान को आधार बनाने का सवाल उठाया.

इस पर मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि जहां तक

नियोजन नीति में 1932 खतियान की आधार की बात है,

तो मुख्यमंत्री ने चलती हाउस में कहा था सारे वस्तुस्थिति को दिखाकर जो

यहां के लोगों के लिए बेहतर होगा वो किया जाएगा.

इसपर सुदेश महतो ने सवाल करते हुए कहा कि सरकार स्थानीय नीति में 1932 आधार बनाएगी या नहीं. मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब देते हुए कहा कि साफ़ है नियोजन नीति 1932 के खतियान का जिक्र है. हम 1932 को तो रखेंगे ही, लेकिन सभी जिला में एक साथ नहीं बना है. किसी ज़िला में बाद के साल में सर्वेक्षण हुआ है. इस सभी चीज़ों को ध्यान में रखकर सरकार काम करेगी.

बीजेपी विधायक जेपी पटेल ने रोजगार का मामला सदन में उठाया. स्थानीय नीति और नियोजन नीति को लेकर कोई स्पष्ट नही हैं. इससे राज्य के युवाओं के बीच भ्रम की स्थिती है. युवा सड़क पर हैं. सदन में तीन कमिटी सदस्य गठन प्रक्रियाधीन है. तब तक मुख्यमंत्री और मंत्री बाहर कोई बयान न दें और एक सर्वदलीय बैठक बुलाकर निर्णय लें और समय निश्चित करें. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पूर्व की सरकार ने क्या किया, इसमें हमें नहीं जाना. हम उलझाने के लिए नहीं सुलझाने की दिशा में आगे में बढ़ेंगे.

रिपोर्ट : मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *