लोकतांत्रिक मोर्चा से जुड़े विधायकों ने की स्पीकर से मुलाकात
Ranchi– नवगठित लोकतांत्रिक मोर्चा को विधान सभा में अलग सीट आवंटित करने की मांग को लेकर इससे जुड़े विधायकों ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात कर इसकी मांग रखी. सरयू राय ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ने इस मामले में विचार करने का आश्वासन दिया गया है.
Highlights
रघुवर दास को राज्य सभा भेजे जाने से कोई पहाड़ नहीं टूटता
रघुवर दास को राज्य सभा के लिए भेजे जाने पर सरयू राय ने कहा कि रघुवर दास को राज्य सभा जाने से क्या असर पड़ता है. कोई पहाड़ तो नहीं टूट जाएगा.
यहां बता दें कि झारखंड से राज्यसभा के लिए दो सांसदों मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जबकि जेएमएम की जीत पक्की बतायी जा रही है. लोकतांत्रिक मोर्चा के गठन को इसी को जोड़ कर देखा जा रहा है. इस मामले अपना स्टैंड साफ करते हुए सरयू राय ने कहा कि इस मोर्चे का गठन सदन के अन्दर अपनी बात को रखने के लिए किया गया है. किसी को रोकने और किसी को भेजने के लिए इस मोर्चे का गठन नहीं किया गया है.
वहीं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से अपनी मुलाकात को लेकर सरयू राय ने कहा कि यह एक अनौपचारिक मुलकात थी. तीसरे मोर्चे लेकर चर्चा हुई थी. लेकिन इस मामले में विशेष चर्चा के लिए अलग से जल्द ही मुलाकात होगी.