झरिया: सिंदरी के गोशल मोड़ा से डोमगढ़ तक छाई ढोने वाली गाड़ियों द्वारा छाई गिराने से आम लोगों का जिना दुभर हो गया है.
बता दें कि इस सड़क पर छाई लोड कर बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती रहती है. जिसके कारण चारों तहफ छाई-छाई ही दिखाई पड़ती है. पीडब्ल्यूडी द्वारा गड्ढों की भराई भी छाई से ही की जाती है. छोटे छोटे वाहन, बाइक चालक और अगल-बगल के दुकानदार प्रदूषण की मार झेलने को विवश है. लेकिन, पीडब्ल्यूडी और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क की ओर नहीं है. सड़क की उपेक्षा से स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोशित है.
झरिया से अनिल मुंडा