Bengal में सरेआम कारोबारी पर गोली दागने वाले ने कोर्ट परिसर में कहा – मैं तृणमूल का आदमी

डिजीटल डेस्क : Bengal में सरेआम कारोबारी पर गोली दागने वाले ने कोर्ट परिसर में कहा – मैं तृणमूल का आदमी। बुधवार को पश्चिम Bengal की राजधानी कोलकाता से इस पार हुगली जिला के श्रीरामपुर कोर्ट परिसर में रोचक वाकया हुआ। सरेआम दिनदहाड़े एक कारोबारी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया।

उसी दौरान वहां मौजूद मीडिया के लोगों के सवाल के जवाब में गिरफ्तार युवक ने अपने मूंछों पर ताव देते हुए अपना नाम रंजन यादव बताया और कहा कि – ‘मैं तृणमूल कांग्रेस का आदमी हूं और पुरानी रंजिश में कारोबारी को सबक सिखाने को गोली मारी।’

रंजन यादव की हेकड़ी और बयान से सियासी गहमागहमी

श्रीरामपुर कोर्ट में उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस टीम की ओर से पेशी के दौरान रंजन यादव की हेकड़ी और उसके द्वारा दिए गए बयान से देखते ही देखते सियासी गहमागहमी का माहौल बना। पश्चिम Bengal की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रंजन यादव से अपना पल्ला झाड़ना शुरू किया जबकि विरोधी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राजनीतिक चरित्र और खूबियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

पूरे प्रकरण पर भाजपा के श्रीरामपुर के संगठन मंत्री इंद्रनील दत्त ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कल्चर फिर सामने आया है कि कैसे लोगों को वे संगठन में पालते-पोषते हैं ताकि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए ऐसे तत्वों का गलत इस्तेमाल कर सकें।

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस युवा संगठन के श्रीरामपुर जिला अध्यक्ष शुभदीप मुखर्जी ने कहा कि रंजन यादव का बयान सरकार गलत और झूठा है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही ऐसे असामाजिक तत्वों से दूरी बनाकर रहती आई है।

लगे हाथ शुभदीप यह बताने से नहीं चूके कि सुनने में आया है कि यह समाजविरोधी तत्व रंजन यादव कुछ दिनों पहले तक भाजपा समर्थक बजरंग दल से जुड़ा था तो साफ है कि बजरंग दल वाला आदमी कैसे तृणमूल का आदमी हो जाएगा।

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

रिसड़ा के बागखाल में रंजन यादव ने कारोबारी शमसुद्दीन पर दागी थी गोली

पूरा मामला एक दिन पहले यानी बीते मंगलवार का है। उत्तरपाड़ा थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रीरामपुर के अंतर्गत पड़ने वाले रिसड़ा के बागखाल में बीते मंगलवार की सुबह स्थानीय कारोबारी शमसुद्दीन किसी के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी वहां अचानक रंजन यादव पहुंचा और धमकियां देते हुए शमसुद्दीन पर गोलियां दाग दीं और भाग निकला।

तत्काल शमसुद्दीन को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में घायल कारोबारी शमसुद्दीन के भाई मोहम्मद आलम ने मीडिया से कहा था कि हमलावर रंजन यादव के सिर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस वालों का हाथ है और इस फायरिंग की घटना की गहनता से निष्पक्ष जांच जरूरी है।

घटना के संबंध में केस दर्ज करने के बाद प्रकरण की जांच के क्रम में उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस टीम ने आरोपी रंजन यादव को बीते मंगलवार की रात को ही धर दबोचा।

बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस कस्टडी में जाते समय मीडिया के सवालों का जवाब देने के क्रम में रंजन यादव ने बताया कि एक साल पहले इसी शमसुद्दीन ने उसकी मां के साथ सरेआम मारपीट की और उसी का गुस्सा था जिसे उसने शमसुद्दीन पर गोली मारकर उतारा है।

Video thumbnail
PU की अध्यक्ष बनी ABVP की मैथिली से 22 स्कोप की खास बातचीत देखिए LIVE
00:00
Video thumbnail
Pakur में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | Jharkhand | 22Scope
01:02
Video thumbnail
झरिया, निरसा, बोकारो, गिरिडीह में कैसे मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, देखिए
06:41
Video thumbnail
जयराम, रागिनी सिंह समेत पहली बार विधायक बनकर सदन में पहुंचे कई विधायकों ने बताया कैसा रहा उनका अनुभव
01:36:12
Video thumbnail
निरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की नमाज अदा की | Jharkhand
01:47
Video thumbnail
मंईयां सम्मान राशि : जिनके खाते में नहीं गए थे, उनके खाते में भी जाने लगे 7500 सम्मान राशि
07:16
Video thumbnail
Gumla News : करोड़ों की लागत से बने जल मीनार बिना उपयोग किए ही हुआ जर्जर,ग्रामीणों में आक्रोश
06:49
Video thumbnail
Live : गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा, बधाई देने पहुंचेंगे सीएम नीतीश | Bihar | Eid al-Fitr
57:56
Video thumbnail
रांची के डोरंडा में मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, लोगों ने वक्फ बिल पर क्या कहा सुनिए
08:52
Video thumbnail
पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने बताया सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप प्रदर्शन के दौरान क्यों हुई भावुक
12:09