डिजीटल डेस्क : Bengal में सरेआम कारोबारी पर गोली दागने वाले ने कोर्ट परिसर में कहा – मैं तृणमूल का आदमी। बुधवार को पश्चिम Bengal की राजधानी कोलकाता से इस पार हुगली जिला के श्रीरामपुर कोर्ट परिसर में रोचक वाकया हुआ। सरेआम दिनदहाड़े एक कारोबारी को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया।
Highlights
उसी दौरान वहां मौजूद मीडिया के लोगों के सवाल के जवाब में गिरफ्तार युवक ने अपने मूंछों पर ताव देते हुए अपना नाम रंजन यादव बताया और कहा कि – ‘मैं तृणमूल कांग्रेस का आदमी हूं और पुरानी रंजिश में कारोबारी को सबक सिखाने को गोली मारी।’
रंजन यादव की हेकड़ी और बयान से सियासी गहमागहमी
श्रीरामपुर कोर्ट में उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस टीम की ओर से पेशी के दौरान रंजन यादव की हेकड़ी और उसके द्वारा दिए गए बयान से देखते ही देखते सियासी गहमागहमी का माहौल बना। पश्चिम Bengal की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रंजन यादव से अपना पल्ला झाड़ना शुरू किया जबकि विरोधी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राजनीतिक चरित्र और खूबियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
पूरे प्रकरण पर भाजपा के श्रीरामपुर के संगठन मंत्री इंद्रनील दत्त ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कल्चर फिर सामने आया है कि कैसे लोगों को वे संगठन में पालते-पोषते हैं ताकि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए ऐसे तत्वों का गलत इस्तेमाल कर सकें।
दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस युवा संगठन के श्रीरामपुर जिला अध्यक्ष शुभदीप मुखर्जी ने कहा कि रंजन यादव का बयान सरकार गलत और झूठा है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस शुरू से ही ऐसे असामाजिक तत्वों से दूरी बनाकर रहती आई है।
लगे हाथ शुभदीप यह बताने से नहीं चूके कि सुनने में आया है कि यह समाजविरोधी तत्व रंजन यादव कुछ दिनों पहले तक भाजपा समर्थक बजरंग दल से जुड़ा था तो साफ है कि बजरंग दल वाला आदमी कैसे तृणमूल का आदमी हो जाएगा।

रिसड़ा के बागखाल में रंजन यादव ने कारोबारी शमसुद्दीन पर दागी थी गोली
पूरा मामला एक दिन पहले यानी बीते मंगलवार का है। उत्तरपाड़ा थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रीरामपुर के अंतर्गत पड़ने वाले रिसड़ा के बागखाल में बीते मंगलवार की सुबह स्थानीय कारोबारी शमसुद्दीन किसी के साथ बातचीत कर रहे थे। तभी वहां अचानक रंजन यादव पहुंचा और धमकियां देते हुए शमसुद्दीन पर गोलियां दाग दीं और भाग निकला।
तत्काल शमसुद्दीन को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में घायल कारोबारी शमसुद्दीन के भाई मोहम्मद आलम ने मीडिया से कहा था कि हमलावर रंजन यादव के सिर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस वालों का हाथ है और इस फायरिंग की घटना की गहनता से निष्पक्ष जांच जरूरी है।
घटना के संबंध में केस दर्ज करने के बाद प्रकरण की जांच के क्रम में उत्तरपाड़ा थाना की पुलिस टीम ने आरोपी रंजन यादव को बीते मंगलवार की रात को ही धर दबोचा।
बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस कस्टडी में जाते समय मीडिया के सवालों का जवाब देने के क्रम में रंजन यादव ने बताया कि एक साल पहले इसी शमसुद्दीन ने उसकी मां के साथ सरेआम मारपीट की और उसी का गुस्सा था जिसे उसने शमसुद्दीन पर गोली मारकर उतारा है।