Bokaro- जिला परिषद सभागार में आयोजित जिप सदस्यों की बैठक बस स्टैंड से मिलने वाली राजस्व पर बहस की भेंट चढ़ गई. बैठक शुरु होते ही यह मुद्दा इतना गरमाया कि आखिरकार बैठक को ही स्थगित करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि जिला परिषद की बैठक अभी शुरु ही हुई थी कि बस स्टैंड से मिलनेवाली राजस्व का मुद्दा तूल पकड़ गया और बैठक को स्थगित करना पड़ा. इस दौरान धनबाद सांसद के प्रतिनिधि ने सदन का बहिष्कार कर दिया.
जिप के उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने बताया कि सदन में इस बात पर बहस हो रही थी कि बस पड़ाव की देखभाल जिला परिषद द्वारा किया जाय या इसकी पंचायत समिति के माध्यम किया जाय, अभी चर्चा ही शुरु ही हुई थी कि हंगामा मच गया. जिप सदस्य बस स्टैंड की देखभाल जिप के द्वारा किए जाने के पक्ष में थें लेकिन विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी इसका विरोध कर रहे थें. जिसके बाद बैठक को स्थगिक करना पड़ा. जबकि जिप सदस्य संजय कुमार का कहना था कि जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि बैठक से निकल गए. वैसे भी किसी प्रस्ताव पर उनकी सहमति आवश्यक नहीं है.