पटना : राजधानी पटना में रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी देने वाला मानसिक तौर पर विक्षिप्त निकला। 31 जनवरी की रात एम्स के अधिकारी को फोन कर धमकी दी थी। धमकी वाला मोबाइल नंबर झारखंड के रांची के धर्मेश लोढ़ा का था। धर्मेश लोढ़ा ने अपना मोबाइल उपयोग में करने के लिए मां और भाई को दिया था। धर्मेश लोढ़ा का भाई मानसिक तौर पर विक्षिप्त है। रांची पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर खुलासा किया। पटना रेल एसपी ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़े : Sex रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस के रडार पर पटना के कई होटल…
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट