पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां नौकरी लगवाने के नाम पर होटल संचालक द्वारा युवतियों से देह व्यापार का धंधा कराए जाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया जंक्शन के पास पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में महिला मजिस्ट्रेट की तैनाती ने कंकड़बाग ओर जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया जंक्शन के समीप लगभग एक दर्जन से ज्यादा होटलों में छापेमारी की गई। जिस दरम्यान कई कपल सहित दो देह व्यापार के धंधे में संलिप्त युवतियों को पुलिस ने होटल संचालक के चुंगल से मुक्त कराया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना प्रभारी ऋतु राज सिंह ने बताया कि जक्कनपुर थाना पुलिस को कई दिनों से इलाके में देह व्यापार होटल संचालकों द्वारा कराए जाने की सूचना मिल रही थी। इसी आलोक में छापेमारी की जहां से पांच युवतियों और अन्य को हिरासत में लिया। पूछताछ में तीन कपल घर से प्रेम-प्रसंग में भागी है। जिसकी जानकारी उनके परिजनों को दी गई है। वहीं दो बरामद युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें गिरफ्तार होटल संचालक उदय कुमार सिंह ने युवतियों को नौकरी देने का झांसा देकर सेक्स रैकेट के धंधे में उतार दिया। दोनों तीन दिन पहले होटल में आई थी।
यह भी देखें :
ग्राहकों को होटल संचालक उदय सिंह ही बुलाया करता था जिसके एवज में वो अपना कमीशन काट युवतियों को साप्ताहिक पेमेंट देने का वादा किया। पटना पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई युवतियां एक बिहार और दूसरी अन्य राज्य से आई है जिसे न्यायिक प्रक्रिया के बाद घर भेजने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस देह व्यापार का धंधा चलाने वाले होटल संचालक उदय सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं इस धंधे का मास्टरमाइंड सरगना जो युवतियों को नौकरी का झांसा देकर सप्लाई करने वाली उस महिला की तलाश में पुलिस जुटी है।
यह भी पढ़े : राजस्थान से चोरी हुई थार बक्सर में बरामद, फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर पर हो रहा था परिचालन
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट