Sunday, September 28, 2025

Related Posts

छुट्टी लेकर आ रहे फौजी के साथ मारपीट, बदमाशों ने छीन ली लाइसेंसी पिस्तौल

वैशाली : वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र मनी भकुहर गांव में फौज से छुट्टी लेकर आ रहे फौजी को घर से कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाकर बदमाशों ने मारपीट कर लाइसेंसी पिस्तौल छीन लिया। घायल फौजी का पहचान मनी भकुहर गांव निवासी कामेश्वर ठाकुर के पुत्र अमरजीत कुमार बताया गया। घायल फौजी अमरजीत कुमार ने सराय थाने को आवेदन देते हुए बताया कि आज सुबह अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आ रहे थे।

Goal 6 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

घर से कुछ ही दूरी पर कुछ बदमाशों ने मेर सर लोहे की रड से वार कर दिया – फौजी अमरजीत

फौजी अमरजीत ने कहा कि मैं जैसे ही अपने दरवाजे से कुछ ही दूरी पहले पहुं‌चा ही था कि राकेश ठाकुर, उमेश ठाकुर, चुलबुल कुमार और गोलडेन कुमार ने मेरे उपर पिछे से सर पर लोहे की रॉड से मरने लगे जिससे हम लहूलहान होकर बेहोश हो गए। मेरे पापा घर से बाहर आवाज सुनकर आए तबतक में जमीन पर लेटा हुआ पड़ा था। साथ ही मेरे पिता ने जब मुझे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट किया गया। मैं और मेरे पिताजी घायल हो गए, हम दोनों को छोड़कर सभी बदमाश भाग गए।

यह भी देखें :

भागने के क्रम में मेरा लाइसेंसी पिस्तौल भी बदमाश लेकर चले गए

फौजी अमरजीत कुमार ने आगे कहा कि भागने के क्रम में बदमाशों ने मेरा लाइसेंसी पिस्तौल भी लेकर चले गए। आसपास के लोगों ने मुझे और मेरे पिताजी को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया जहां हम दोनों का इलाज चल रहा है। सराय थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की छानबीन की जा रही है। छानबीन के उपरांत आवेदन पर प्रथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

2 को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा गांव में कर्ज के विवाद में गोली चली है। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए हैं। जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के बीच कर्ज को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद सुलझाने गए ग्रामीण वीरू पांडे नामक व्यक्ति को गोली लग गई। वहीं दूसरा व्यक्ति संतोष पांडे को पैर में गोली लगी है। सूत्र बताते हैं कि लगभग 10 से 12 राउंड गोली चली है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस ने दो आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल घायल दोनों व्यक्ति खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।

Barh Goli Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
2 को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

यह भी पढ़े : करंट लगने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत… 

विकाश कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe