4 अगस्त से लापता नाबालिग का अब तक नहीं चला पता, परिजनों ने वित्त मंत्री को सौंपा ज्ञापन, लगाई मदद की गुहार

सिमडेगाः पिछले 4 अगस्त को सिमडेगा के शहरी क्षेत्र के खजरी पांडे टोली गांव की रेखा कुमारी (16) लापता हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने रेखा कुमारी की हत्या कर नदी में शव फेंकने की बात कही. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने नदी में शव की काफी खोजबीन की लेकिन नहीं पता चला. इस मामले में रोड जाम करते हुए कार्रवाई की मांग भी की गई थी. इधर इस मामले में नया मोड़ तब आया जब रेखा कुमारी के माता-पिता जेल में आरोपियों से मिलने गए,  तो आरोपियों ने बताया कि हमने उसे नहीं मारा है. जिसके बाद से रेखा के परिजन लगातार उसे खोजने की मांग कर रहे हैं.

वहीं इस मामले में एसपी सौरभ ने जानकारी देते हुए कहा कि लापता नाबालिग की भारी बारिश होने के बावजूद काफी खोजबीन की. स्थानीय स्तर के गोताखोरों ने भी प्रयास किया. एनडीआरएफ को पत्राचार किया गया, लेकिन सहयोग नहीं मिला. एक बार फिर एनडीआरएफ की टीम को संपर्क कर शव खोजने का प्रयास किया जाएगा.

रेखा कुमारी के माता-पिता ने राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मुलाकात करते हुए उच्च स्तरीय जांच के लिए मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. नाबालिग के पिता शुकरा नायक का कहना है कि उसकी बेटी की हत्या नहीं हुई है, बल्कि उसे पलायन कर कहीं पर बेच दिया गया. पुलिस इस मामले में मदद नहीं कर रही है.

 

Share with family and friends: