बेगूसराय : मंसूरचक में अपराधियों और लफूओं का इस कदर मनोबल बढ़ा हुआ है कि अब पुलिस जीप को भी नहीं बख्श नहीं रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार को समसा पेट्रोल पंप के सामने मोबाइल दुकान पर एक ग्राहक के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने जांच कर मंसूरचक निवासी राज कुमार साह और सुनील कुमार साह से जानकारी लिया। मामले में राज कुमार साह ने थाने में आवेदन दिया था। सर फोड़ने वाले गणपतौल के महेंद्रगंज निवासी बिट्टू कुमार को थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने गिरफ्तार कर पुलिस जीप से बेगूसराय न्यायालय भेजने के लिए समसा चौक से बेगूसराय निकला ही था कि उक्त युवक के साथियों ने पुलिस जीप का वीडियो बनाने लगे। वह भी पुलिस जीप के पीछे-पीछे रैंकिंग कर लेकिन गाड़ी में बैठे पुलिस बल को तनिक भी भनक नहीं लगा। आखिर सचमुच पुलिस की आंखें क्यों बंद है। छूटभैए की तरह युवकों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। पुलिस वालों की मनमर्जी तरीके से वीडियो वायरल किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए डाटा ऑपरेटर, पहले हुई पिटाई, फिर करायी गई शादी…
यह भी देखें :
अजय शास्त्री की रिपोर्ट