मुंगेरः दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश ने पंचायत चुनाव में सरकार के तैयारियों की पोल खोल दी है. मतदाता और मतदानकर्मी कीचड़ से सने रास्ते पर चलने पर मजबूर हैं. बता दें कि आज असरगंज प्रखंड के सात पंचायत में चुनाव हो रहा है. इसी में से एक है जोड़ारी पंचायत का आशा जोड़ारी गांव. इस गांव का मतदान केन्द्र सामुदायिक भवन में बनाया गया है. लेकिन, मतदान केंद्र तक जाने के लिए पगडंडी कीचड़ से भरा है. मतकर्मियों को किसी तरह बचते-बचाते इसी कीचड़ भरे रास्ते पर चलकर मतदान केन्द्र तक पहुंचना पड़ा. कीचड़ से डूबा इस मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लम्बी लाईन देखी जा रही है.
मुसलाधार बारिश ने पंचायत चुनाव में सरकार के तैयारियों की खोली पोल
मतदाताओं का कहना है कि यह हमारे विकास की सतरंगी तस्वीर है, चारों तरह फैला कीचड़ और ठेहुने तक कीचड़ में डूबी गांव की गलियां. पटना और दिल्ली से चला गांव के विकास के लिए चला पैसा कब पंचायत प्रतिनिधियों और सरकारी बाबूओं की पेट से चला जाता है कि पता ही नहीं चलता. हॉं, विकास जनप्रतिनिधियों के कोठे के विकास में जरुर दिखाई पड़ती है.
रिपोर्टः अख्तर खान

