भीषण गर्मी में AES पीड़ित बच्चों की बढ़ रही है संख्या, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

भीषण गर्मी में AES पीड़ित बच्चों की बढ़ रही है संख्या, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बढ़ती गर्मी से चमकी बुखार के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के पीकू वार्ड में भर्ती मुशहरी प्रखंड के भिखनपुरा गांव निवासी सात वर्षीय बच्ची कल्पना कुमारी के एईएस की पुष्टि के साथ ही मुजफ्फरपुर में अबतक एस के एमसीएचके पीआईसीयू वार्ड में 26 बच्चे एईएस यानी चमकी से प्रभावित हुए हैं। इनमें 13 बच्चे मुजफ्फरपुर जिले के जबकि अन्य 13 बच्चे अन्य जिलों के है। आसपास के जिलों में पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी के चार चार बच्चों शिवहर के तिन बच्चों में और वैशाली और गोपालगंज जिले के एक एक बच्चे में पुष्टि हुई हैं।

एसीएमओ डॉ. सतीश कुमार के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के एक सात साल की बच्ची में एईएस की पुष्टि के बाद जिले में इलाजरत कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। अबतक कुल 26 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है, जिनमें कि 13 बच्चे अन्य जिलों के शामिल हैं। 13 बच्चे मुजफ्फरपुर जिले से है।

फिलहाल सभी को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही चमकी बुखार बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि चमकी पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : श्रावणी मेला-2024 को लेकर जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: