सूबे की इकलौती जैविक सॉस फैक्ट्री का होगा उद्घाटन, किसानों के साथ जुटेंगी कई हस्तियां

धनबाद : झारखंड की इकलौती जैविक सॉस फैक्ट्री का उद्घाटन आज होगा.

जिसमें किसानों के साथ कई हस्तियां उपस्थित होंगे. मंगलवार 4 बजे इसका उद्घाटन होगा.

मंजिल पर पहुंचने से पहले का रास्ता थकाने वाला,

हिम्मत तोड़ने वाला, उबाऊ और रोड़े, पत्थर, कांटों वाला होता है.

लेकिन अगर आपमें जज्बा, जोश, जुनून और दृढ़निश्चय पक्का इरादा है तो

बेशक आप मंजिल तक पहुंच जाएंगे.

आप जब कोई काम करो तो उसमें पूरी आत्मा को लगा दो और

बाकी चीजें कुछ समय के लिए किनारे कर दो.

कुछ ऐसी ही गाथा झारखंड के इकलौते सॉस फैक्ट्री ‘कोपल’ और उसके कर्ताधर्ता अशोक सिंह की है.

कोरोना के कारण नहीं हुआ था उद्घाटन

अशोक सिंह ने कहा कि हौसलों की उड़ान भरो, उड़ न सको तो दौड़ो, दौड़ न सको तो चलो, अगर चल भी न सको तो रेंगिये. मतलब गति का नाम ही जीवन और प्रगति है. कोरोना की वजह से फैक्ट्री ढाई वर्ष विलंब से शुरू होने जा रही है. इस दौरान प्लांट को अत्याधुनिक बनाने का भी काम हुआ. अब वह सज धज कर तैयार है.

कृषि और पशुपालन किसान की रीढ़

धनबाद में यह हरित क्रांति नहीं यह सदा बहार क्रांति है. कृषि और पशुपालन किसान और विकास की रीढ़ है. धनबाद की 70 फीसदी आबादी कृषि से विमुख हो गयी है. धनबाद कोयला चोरी तस्करी के लिए कुख्यात है. ऐसे में धनबाद की पहचान अगर दूध, सब्जी और टमाटर से होगी तो इसे एक नया ट्विस्ट ही माना जायेगा.

आकांक्षा सिंह सहित इन लोगों ने दिया योगदान

इसका श्रेय कोपल की निदेशक सॉफ्टवेयर इंजीनियर आकांक्षा सिंह को भी जाता है, जिन्होंने कोपल की टीम का निरंतरता के साथ मार्गदर्शन किया है. और कई जनों ने बुनियाद की ईंट बनने का काम किया है. प्रदीप पांडेय, इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, फैक्ट्री के कस्टोडियन राम प्रसन्न तिवारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

उद्घाटन में मंत्री बन्ना गुप्ता सहित ये हस्तियां होंगे शामिल

फैक्ट्री के उद्घाटन में झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, स्थानीय सांसद पीएन सिंह, सदर विधायक राज सिन्हा, महगामा की विधायक दीपिका पांडेय, विधायक ढुल्लू महतो, पूर्णिमा नीरज सिंह, सुरेश चौधरी सहित कई लोग शामिल होंगे.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img