बाबा साहेब को लेकर पार्टी ने करवा लिया है इस बात का पेटेंट, लोजपा(रा) ने कहा ‘चिराग पासवान…’

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा आगामी 29 जून को राजगीर स्थित हॉकी मैदान में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम कार्यक्रम को लेकर पटना जिले के खुसरूपुर में आयोजित प्रेस वार्ता को पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने संबोधित किया। प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ भट्ट ने कहा कि आगामी 29 जून को राजगीर स्थित हॉकी मैदान में आयोजित बहुजन भीम संकल्प समागम ऐतिहासिक होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी होंगे। डॉ भट्ट ने बताया कि राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 3 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जो लोग एक जाति के नेता समझते होंगे उन्हें कहना चाहता हूं कि बिहार में चिराग पासवान की स्वीकार्यता हर वर्ग में है। वह अगडा- पिछड़ा, दलित -महादलित या सवर्ण अमीर और गरीब सभी वर्गों के चहेते हैं और उनकी स्वीकार्यता पूरे बिहार में है।

यह भी पढ़ें – बिहार चुनाव में सिर्फ वैध मतदाता ही डाल सकेंगे वोट, ECI करेगा गहन पुनरीक्षण

देश के बड़े बहुजन कांशीराम जी, बाबू जगजीवन राम, पद्म भूषण स्वर्गीय रामविलास पासवान जी जैसे कद्दावर नेताओं के बाद देश में एक रिक्तता आई है जिसमें चिराग पासवान को बहुजन नेता के रूप में प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता मिल रही है। उस कमी को चिराग पासवान से ही पूरा किया जा सकता है। चिराग पासवान में ही बहुजन अपना भविष्य देख रहे हैं और इसी जनाकांक्षा के सम्मान को लेकर चिराग पासवान जी बहुजन के हक- हुकूक और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प दिलाएंगे।

राजगीर के बहुजन भीम संकल्प समागम से बहुजनो के हितार्थ शंखनाद करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के सभी पदाधिकारी और आठ जिलों के 30 विधानसभा के कार्यकर्ता और सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे इसके अतिरिक्त बिहार के अन्य जिलों से भी बहुजन लोगों के बड़ी संख्या में उपस्थित होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – राज्य के सभी पंचायतों में होगा कन्या विवाह मंडप का निर्माण, कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले…

डॉ भट्ट ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि आजकल एक पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान करने का ठेका अपने नाम पेटेंट करा लिया है। जिससे बहुजनों में काफी रोष और हताशा का माहौल है ऐसे में एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बहुजनों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प लेंगे जिससे उनमें असुरक्षा के भाव की जगह सुरक्षित महसूस हो सके और उन्हें पूरी सुरक्षा मिले।

इस अवसर पर पार्टी के नेताओं में पार्टी के पटना जिला पूर्वी के अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर पूर्वी पटना जिले में सभी गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है अभियान को लेकर अलग-अलग कमिटी गठित की गई है। प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा, पार्टी के अरवल जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, पटना पूर्वी जिला संगठन सचिव संजय कुमार शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष निभा पासवान, प्रियंका पासवान समेत पार्टी के पटना जिला के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए ।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   चुनाव से पहले बिहार को एक और बड़ी सौगात, केंद्र ने दी परमाणु उर्जा संयंत्र लगाने की मंजूरी

Goal 6 22Scope News

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img