गयाजी : बिहार के गयाजी के रहने वाले अमित सोनी अपने शरीर पर महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र और धार्मिक चित्र का टैटू गुदवाए हैं। उनका यह जज्बा लगातार जारी है। सबसे बड़ी बात है कि वे टैटू विदेश में गुदआते हैं। एक विदेशी दोस्त के चैलेंज कि भारतीय टैटू बनवाने में काफी डरते हैं। इस पर अमित सोनी ने इस चैलेंज को स्वीकारा और फिर उसी दिन से टैटू बनवाने लगे। उन्होंने सनातन धर्म के चित्रों, मंत्रों का टैटू गुदवाना शुरू किया, तो वह विदेशी दोस्त भी अमित सोनी के अपने धर्म के प्रति ऐसी अनोखी आस्था को देख हैरान रह गया। अभी महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र और भगवान की तस्वीर समेत अन्य का उन्होंने अपने शरीर पर टैटू बनवाया है। अब हनुमान मंत्र और गणेश मंत्र का अपने शरीर पर टैटू बनवाएंगे।
वह पूरे शरीर पर सनातन धर्म के मंत्र गुदवाएगे – अमित सोनी
अमित सोनी बताते हैं, कि वह पूरे शरीर पर सनातन धर्म के मंत्र गुदवाएगे। जब-जब विदेश जाते हैं, तब -तब वे टैटू जरूर बनवाते हैं। अमित बताते हैं कि 12 साल पूर्व थाईलैंड गए थे तो अपने फेसबुकिया फ्रेंड से मिले थे। फेसबुक वाले फ्रेंड से गहरी दोस्ती हुई और फिर एक दिन उसने बातों ही बातों में चैलेंज कर दिया कि इंडियन टैटू बनवाने में डरते हैं। हमने इसका विरोध किया और वहीं से टैटू बनवाने की शुरुआत हुई। हमने जब टैटू बनवाने के रूप में धार्मिक मंत्र गुदवाए तो मेरा विदेशी दोस्त एक भारतीय की अपनी धर्म के प्रति आस्था को देखकर हैरान रह गया। इसके बाद से वह जब भी विदेश जाते हैं, तो टैटू जरूर बनवाते हैं।
अमित सोनी वियतनाम, थाईलैंड व सिंगापुर आदि देशों में जाकर टैटू करवाते हैं
उन्होंने वियतनाम, थाईलैंड और सिंगापुर आदि देशों में जाकर टैटू करवाते हैं। हजारों डॉलर यानी कि लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। अमित सोनी गया के नई सड़क के रहने वाले हैं और पेशे से आभूषण कारोबारी है। नगीना की पहचान वाले जौहरी परिवार से जुड़े हैं। इन्हें कारोबार को लेकर विदेश लगातार आना- जाना रहता है। यही वजह है, कि उनके विदेश में कई दोस्त हैं। अभी तक उनके शरीर में जो भी टैटू है, उसमें गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, भगवान शंकर का चित्र, ओम और समुद्र का बेस उनका नाम जो मकर राशि का है। उसका चित्र जैसे कि मकर राशि का नाम है। तो जो बकरा चिन्ह रहता है, उसकी भी टैटू बनवाए हैं।
अमित शरीर के अधिकांश हिस्से में टैटू लगातार बनवा रहे हैं
आपको बता दें कि वह शरीर के अधिकांश हिस्से में टैटू लगातार बनवा रहे हैं। पीठ, हाथों और अन्य स्थानों पर टैटू बनवाए हैं। आने वाले दिनों में हनुमान मंत्र और गणेश मंत्र के बाद अन्य मंत्रों का भी टैटू बनवाएंगे। इस पर हजारों डॉलर अब तक खर्च कर चुके हैं। जो कि भारतीय मुद्रा में लाखों रुपए होते हैं। देवी-देवताओं के मंत्रों का टैटू गुदवाने के पीछे अमित सोनी बताते हैं कि इसका उनके जीवन में बड़ा महत्व है। पहले से ही पर धार्मिक प्रवृत्ति के रहे हैं। इसीलिए धार्मिक मंत्रों और भगवान के चित्रों का टैटू बनवाते हैं।
एक बार मेरा कार एक्सीडेंट हो गया था. एक्सीडेंट गंभीर था – अमित
वह बताते हैं कि एक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि एक बार मेरा कार एक्सीडेंट हो गया था, एक्सीडेंट गंभीर था। इसमें सबसे बड़ी बात रही कि शरीर के जिस ओ उन्होंने टैटू ज्यादा गुदवाए थे। वह पूरी तरह से सुरक्षित रहा, जबकि जिधर टैटू कम करवाए थे। उधर, का पैर टूट गया। इसके बाद उनकी आस्था और बढी। महामृत्युंजय मंत्र, गायत्री मंत्र, गणेश मंत्र और हनुमान मंत्र का हिंदू परंपरा में बड़ा ही महत्व है और इसके प्रभाव भी हैं। उनका मानना है कि सनातन में एक गोदना मनुष्य के शरीर पर जरूर होना चाहिए।
यह भी पढ़े : पिता ने बेटी की बचायी जान, गर्दन में लिपटे थे दो-दो विषधर सांप, हाथ से दबाकर मारा…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights