रांची: आयोजित जनसभा में नड्डा ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है दरअसल नड्डा ने कहा कि हेमंत सोरेन के शासन में आदिवासियों का नुकसान हुआ है.
धर्मांतरण पर हेमंत सोरेन ने आंखें मूंद ली हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर भी खूब निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को आदिवासियों की संस्कृति की नहीं सिर्फ वोट की चिंता है.
जेपी नड्डा के लगाए आरोप को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने भी जमकर नड्डा और बीजेपी पर हमला बोला है.
प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश की जनता सब जान रही है पिछले दिनों राहुल गांधी की संसद सदस्यता के साथ उनके ऊपर कारवाई क्यों की गई?
क्योंकि राहुल गांधी ने पार्लियामेंट के अंदर स्पष्ट तरीके से पूछा था कि अडानी और उनके फेक कंपनियां के द्वारा पैसे आए थे उसका मालिक कौन है? इसका उत्तर अब तक नहीं मिला है.
देश का पैसा बाहर भेज कर फिर देश में लाया जा रहा है यह पैसा किसका है?यह सवाल राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं की ओर से बार बार पूछी जा रही है लेकिन स्पष्टीकरण आज तक नहीं आया है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नोएडा से मैं पूछना चाहता हूं कि उनकी पार्टी की सरकार के संबंध में जो प्रश्न उठाए गए हैं उस पर वह जवाब क्यों नहीं देते?
प्रधानमंत्री पूरे विश्व में घूम रहे हैं लेकिन मणिपुर की समस्या को लेकर एक शब्द नहीं बोल रहे. देश में रोजगार,मंहगाई जैसे मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुप्पी साध लेती है.
आदिवासियों की जमीन लूट को लेकर भारतीय जनता पार्टी कुछ नहीं बोलती है और यह सब अनर्गल बयान देकर जनता को भटकाने का भारतीय जनता पार्टी कम कर रही है.

