2 पक्षों के बीच मारपीट सुलझाने पहुंची पुलिस, आरोपियों ने कर दिया हमला

गोपालगंज : गोपालगंज में दलित बस्ती में सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें तत्काल इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

घायलों में अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार व एसआइ सुरेश कुमार शामिल है। इधर, पुलिस ने मामले में छापेमारी कर एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया दलित बस्ती की है। बताया जाता है कि सबेया दलित बस्ती निवासी आमिर और रामू के बीच जमीन लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया।

इस घटना की सूचना पाकर मीरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार अपने दल बल के साथ दलित बस्ती पहुंचे। जहां दोनों पक्षों को पुलिस समझा बुझा रहे थे। इसी दौरान किसी ने पुलिस टीम पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे अपर थानाध्यक्ष व एक एसआई जख्मी हो गए। गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस मामले में 10 से 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: