रांची: फ्रेंचबीन अभी चिकन के रेट पर राजधानीवासियों को मिल रहा है। लगातार हरी सब्जियों के भाव में तेजी से आम लोग काफी परेशान है,फ्रेंचबीन 160 से 200 रूपये शिमला मिर्च 100 रूपये वहीं टमाटर 50 से 60 रूपये किलो बिक रहा है। इसके अलावा भिंडी,बोदी,करैला,लौकी सहित कई अन्य सब्जियों के दाम भी 40 रूपये किलों के आस पास बने हुए है।
पंडरा के थाेक बजार में आलू की कीमत 22 से 27 रूपये किलों की दर पर बिक रहा है। व्यापारी ने बताया कि आलू का भंडारण कम होने से कीमत बढ़ रही है.
इसके अलावा प्याज की किमत 28 से 35 रूपये की दर से थोक बजार में बना हुए है। राज्य सरकार 31 रूपये की दर से महाराष्ट्र से प्याज खरीद रही है। जिस कारण इसकी कीमत में तेजी आयी है.
सादा आलू 22 रूपये वहीं लाल आलू 25 रूपये किलो की दर से बिक रहा है। अभी आलू बंगाल व उत्तर प्रदेश से यहां आ रहा है. आलू की किमतों में बीते 10 दिनों में पांच रूपये किलो तक की तेजी आयी है।