स्वच्छता के मानदंडों को पूरा करने पर Durga Puja समिति सदस्यों को किया जाएगा पुरस्कृत। प्रथम पुरस्कार पाने वाले को मिलेंगे 10 हजार रुपए।
पटना: दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार ने पूजा पंडाल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। मामले में बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन द्वारा दुर्गा पूजा समिति सदस्यों को स्वच्छता व्यवस्था की रैंकिंग में प्रथम आने पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया। इसे लेकर विभाग द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है।
इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जिस तरह से दुर्गा पूजा के दौरान पूरा पटना भक्ति भाव में स्वयं पूर्ण रूप से डूब जाता है, ठीक उसी तरह हमें स्वच्छता को लेकर भी स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार की 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान को राज्य के सभी नगर निकायों में 45 दिन और संचालित किया जा रहा है। इस बीच आ रहे पर्व को भी हम स्वच्छता अभियान से जोड़ने का प्रयास कर रहे है।
अभी दुर्गा पूजा को देखते हुए हमने नगर निकाय अंतर्गत प्रत्येक पूजा पंडालों में ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ से संबंधित बैनर पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही 10 मानदंडों के आधार पर पूजा पंडाल समिति को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 3 हजार रुपए देने के लिए कुल 18 हजार रुपए की राशि प्रत्येक नगर निकाय को देने का फैसला लिया है।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित 38 नगर निकायों में प्रति नगर निकाय 18 हजार की दर से कुल छः लाख चौरासी हजार रुपए दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। पुरस्कारों का निर्णय नगर निकाय स्तर पर समिति गठित कर किया जायेगा। बता दें कि स्वीकृत राशि का व्यय स्वच्छ भारत मिशन योजना-2.0 के IEC मद से किया जायेगा।
इस राशि को प्राप्त करने के लिए जिन मानदंडों को पूरा करना होगा उसमें पंडालों की संपूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई, अपशिष्ट का उचित प्रबंधन, महिला एवं पुरूष शौचालय की उपलब्धता, डस्टबिन की उपलब्धता, दर्शनार्थी महिला एवं पुरुष हेतु अलग-अलग लाईन की व्यवस्था, सुरक्षा और लाईट की पर्याप्त व्यवस्था, स्वच्छ स्थान पर फूड स्टॉल एवं पीने का पानी की व्यवस्था, गंदे पानी की निकास की व्यवस्था, मेला स्थल पर सेनेटरी नैपकीन एवं हैंड सेनीटाईजर की व्यवस्था शामिल है।
इसके साथ ही पूजा समिति सदस्यों को स्थानीय नागरिकों, संगठनों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए रचनात्मक कार्य करना होगा और स्लोगन, पोस्टर, मीडिया कवरेज आदि के माध्यम से प्रचारित करना होगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM Nitish ने बुलाई राज्य कार्यकारिणी की बैठक, नेताओं को देंगे अहम् निर्देश
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Durga Puja Durga Puja Durga Puja Durga Puja Durga Puja Durga Puja Durga Puja
Durga Puja
Highlights