Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Saraikela Raid : श्री मिनरल्स में माइनिंग विभाग का पड़ा छापा, मचा हड़कंप…

Saraikela Raid : जिला माइनिंग विभाग के माइनिंग इंस्पेक्टर ने एदल पंचायत के हेसल स्थित श्री मिनरल्स में दबिश दी, जिसमें कंपनी के सभी स्टाफ नदारद पाए गए। इस दौरान, गेटकीपर के माध्यम से संचालक राजेश साहु से वार्ता हुई, लेकिन उन्होंने कंपनी परिसर में आने तथा माइनिंग विभाग को जाँच में सहयोग करने से साफ़ माना कर दिया।

क्या है पूरा मामला

मामला यह है कि 12 जनवरी को कंपनी में कार्यरत बहादुर महाकुड़ की काम करने के दौरान दाहिना हाथ कन्वेयर बेल्ट में फंस गया था जिससे उन्हें अपना दाहिना हाथ गंवाना पड़ा। रांची के लाइफ केयर हॉस्पिटल से इलाज करवा कर लौटने के पश्चात, पीड़ित ने राजेश साहू से संपर्क किया एवं मुआवज़ा की माँग की, लेकिन राजेश साहू ने इससे साफ इंकार कर दिया।

gr4 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इसके बाद, पीड़ित ने जेएलकेएम सरायकेला पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी। जिसके बाद कंपनी मालिक राजेश साहू ने कंपनी परिसर में 24 फरवरी को वार्ता के लिए बुलाया। लेकिन कंपनी मालिक ने बात करने अथवा कंपनी आने से इंकार कर दिया।

Saraikela Raid : थाने में लिखित शिकायत दर्ज

अंततः, सभी आज राजनगर थाना पहुंचे एवं राजेश साहू के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी। जिला परिषद सदस्य अमोदिनी महतो एवं प्रेम मार्डी ने माइनिंग विभाग में विगत दिन कंपनी में कई कार्य संदेहास्पद पाने के एवज़ में विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद माइनिंग विभाग ने श्री मिनरल्स में दबिश दी।

मामले को लेकर श्री मिनरल्स के मालिक राजेश साहू ने क्या कहा कि इस मामले को लेकर हमने राजेश साहू से संपर्क किया तो उनका साफ़ कहना है कि उनको पीड़ित अथवा माइनिंग विभाग का परिसर में आने को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है।

पीड़िता ने मुआवज़ा दिलाने की लगाई गुहार

पीड़ित बहादुर महाकुड़ ने कहा उनके घर में बच्चे है, एक 80 साल की बूढ़ी माँ है। वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। दाहिना हाथ कट जाने से उसका भविष्य अंधकार हो गया है। प्रसाशन से गुहार है कि वे उनको मुआवज़ा एवं एक स्थाई नौकरी दिलाने की मदद करे। 10 घंटे काम करने के बाद अधिक पैसा देने और नगद रूप में देने की लालच देकर कंपनी मालिक ने जबरन काम करवाया और मैं आज पंगु हो चुका हूँ।

मामले को लेकर डीएमओ ने कहा आज वह जिला में मौजूद नहीं है। अपने कार्यालय के काम से वे रांची में है। छापे की पूरी जानकारी नहीं है। विस्तार पूर्वक जानकारी लेने के बाद व आगे की करवाई करेंगे।

दशरथ की रिपोर्ट–

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe