आज से कारोबार शुरू करनेवाले थे दुकानदार लेकिन हाथ से निकल गया मोरहाबादी मैदान

दुकानदारों ने मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी के इनर सर्किल में अब ठेला-खोमचा, फूड वैन या दुकानें नहीं लगेगी. इसी को लेकर दुकानदारों ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. वहीं रांची नगर निगम को ये संदेश दिया कि हम सब एक हैं और हमारी मांगे पूरी हो. स्टेट गेस्ट हाउस से बापू वाटिका तक हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों को निगम मोरहाबादी मैदान के बाहर रजिस्ट्री ऑफिस, टीआरआई की तरफ दुकान लगाने के लिए जगह देगा.

दरअसल, मोरहाबादी मैदान के फुटपाथ दुकानदान दुकान हटाने के आदेश के विरोध में पिछले 11 दिनों से आंदोलन पर थे. इसके बाद निगम उन्हें मोरहाबादी में ही गह देने को तैयार हुआ था. मैदान के उत्तरी हिस्से में मंगलवार को भूमि पूजन के बाद दुकान लगाने को लेकर दुकानदार आपस में ही भिड़ गए. गाली-गलौज के बाद मारपीट तक की नौबत आ गई.

निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने कहा कि झगड़ा-झंझट से दुकानदार बचे रहें, इसलिए इनकी शिफ्टिंग की जा रही थी, लेकिन ये आपस में ही लड़ रहे हैं. इसलिए इन्हें दुकान लगाने से रोक दिया गया है. इन्हें अब सड़क के आउटर हिस्से में बसाया जाएगा. मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि नगर निगम ने दुकानदारों के साथ वादाखिलाफी की है. आज से नए सिरे से आंदोलन की घोषणा की जाएगी. वही दुकानदार का कहना है कि अगर नगर निगम दुकान नई जगह नहीं लगाने देगी तो बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा.

रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा

अररिया में रजिस्ट्री ऑफिस के ऑपरेटर से 13 लाख की लूट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *