Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

उत्पाद थाना से दिनदहाड़े चोर ने बाइक उड़ाई, पुलिस को खबर तक नहीं

बेगूसराय : बेगूसराय में आमजन की सुरक्षा कौन करे। खुद थाना पुलिस भी चोरों से सुरक्षित नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिले में चोर का हौसला इस कदर बुलंद है कि थाना से दिनदहाड़े बाइक उड़ा ले जाते हैं। साथ ही इसकी भनक मौजूद पुलिसकर्मियों को कानोकान भी नहीं लग पायी। गायब बाइक को देखा जब सीसीटीवी खंगाला तो पूरी चोरी का खुलासा हुआ। पूरा मामला मंझौल उत्पाद थाना की है। जहां परिसर से जब्त की गई बाइक चोरी हो गई। यह घटना नौ अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात युवक हाफ पैंट और टी-शर्ट में थाना परिसर में घूमता दिखा। फिर वह जब्त बाइक पर बैठा और उसे पैर से धक्का देकर गेट के बाहर निकाल ले गया।

बाइक हीरो स्प्लेंडर BR9D–16 थी

आपको बता दें कि यह बाइक हीरो स्प्लेंडर BR9D–16 थी। उत्पाद थाना की पुलिस ने इसको लेकर मंझौल थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा कि इसे पांच अप्रैल को मो. असदुल्ला ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जब्त किया था। बाइक को मालखाना पंजी में दर्ज कर थाना परिसर में खड़ा किया गया था। नौ अप्रैल को शाम करीब पांच बजे मो. असदुल्ला ने बाइक के गायब होने की सूचना दी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में चोर की हरकतें साफ दिखीं। पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन अब तक चोर की पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी देखें :

उत्पाद पुलिस ने मंझौल थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है

उत्पाद पुलिस ने मंझौल थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला दर्ज होते ही मंझौल थाना पुलिस जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला करीब तीन हफ्ते पुराना है। एफआईआर दर्ज होने के समय वे छुट्टी पर थे। केस के जांच अधिकारी पीएसआई रणधीर कुमार हैं। अवर निरीक्षक मंजर हुसैन से जब बात की तो उन्होंने वरीय अधिकारियों से बात करने की बात कहकर जवाब टाल दिया। इस घटना के बाद उत्पाद थाना की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। थाना परिसर से बाइक चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

यह भी पढ़े : अपराधियों का मनोबल टाइट, पुलिस को नहीं लगी भनक बनाते रहे Video…

अजय शास्त्री की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe