रांची: यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने पटना-चर्लपल्ली द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (वाया रांची) के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस विस्तार से अब यह ट्रेन अगस्त और सितंबर महीने में भी नियमित रूप से चलेगी, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार:
ट्रेन संख्या 03253 (पटना-चर्लपल्ली द्वि साप्ताहिक स्पेशल, वाया रांची) अब 4 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को पटना से रवाना होगी। यह ट्रेन कुल 17 ट्रिप करेगी।
ट्रेन संख्या 07255/07256 (चर्लपल्ली-पटना द्वि साप्ताहिक स्पेशल, वाया रांची) का परिचालन 6 अगस्त से 1 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चर्लपल्ली से किया जाएगा। यह भी कुल 17 ट्रिप पूरी करेगी।
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों की समय सारिणी एवं ठहराव यथावत (पूर्ववत) रहेंगे, यानि कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस निर्णय से न केवल लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि रांची, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद जैसे स्टेशनों पर भी कनेक्टिविटी मजबूत होगी। त्योहारों एवं छुट्टियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम सराहनीय माना जा रहा है।