Sunday, August 3, 2025

Related Posts

शौच करने जा रही महिला के साथ शर्मनाक हरकत, शिकायत दर्ज कराने जा रहे पीड़ित परिवार के साथ मारपीट

दरभंगा : दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के ठीका गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गांव के दबंग ने शौच के लिए जा रही महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब महिला ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठे होने लगे जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस बात की शिकायत करने जब पीड़ित परिवार अगले दिन थाने जा रहे थे उसी वक्त दबंगों ने उन्हें रास्ते में रोककर मारपीट की। जिसमें पीड़ित महिला का पति बुरी तरह जख्मी हो गया। वह दरभंगा के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

गांव के कुछ दबंगों ने महिला के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि ठीका गांव निवासी श्याम राय की पत्नी रेखा देवी 23 जुलाई की रात्रि 10 बजे शौच के लिए घर से निकली। घर से अकेली महिला को निकलते देख बुरी नियत से गांव के दबंग ललित राय उसका पीछा करने लगा और सुनसान जगह देख पीछे से पकड़कर जमीन पर गिराकर बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। जिस पर पीड़ित महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हल्ला सुनकर आसपास के लोग आने लगे, जिसे देख ललित राय मौके से फरार हो गया।

10 दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

वहीं पीड़ित परिवार अगले दिन 24 जुलाई को करीब 10 बजे श्याम राय जब अपनी पत्नी रेखा देवी को लेकर थाना जाने लगे तो रास्ते में ललित राय, रोहित राय, शंकर राय, रवि राय, मनोज राय, बुचिया देवी और खुशबू देवी सहित 10 लोगों ने लोहे की रड, खंती और डंडा लेकर श्याम राय को घेरकर जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे। जिसमें श्याम राय गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी देखें :

थाने में मामला दर्ज, थानाध्यक्ष ने कहा- जो भी दोषी होंगे होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि श्याम राय की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि लड़ाई के दौरान में बचाने गई तो खुशबू देवी एवं पुनीता देवी अपने हाथ में लिए डंडे से मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया। सभी मेरे घर में घुसकर तोड़फोड़ कर बख्शा में रखे दो लाख से ऊपर का जेवर लूट लिया। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से मेरे पति को सरकारी अस्पताल बिरौल पहुंचाया गया जहां से मेरे पति को दरभंगा रेफर कर दिया गया। अब वे लोग हमलोगों पर सुलह करने का दबाब बना रहे हैं। सुलह नहीं करने पर बेटे को झूठे बलात्कार के केस में फंसाने के साथ-साथ अंजाम बुरा होने की धमकी दे रहे हैं। वहीं घटना के संबंध में बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुई है जो लोग भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े : फेसबुक से प्यार हुआ देवघर में की शादी, दरभंगा में दिया धोखा, युवक ने छोड़ा साथ हुआ फरार…

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe