Monday, August 11, 2025

Related Posts

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या, चाकू के साथ…

लोहरदगाः लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत करचा टोली में 31 जनवरी को दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक की चाकू से हमला कर हत्या करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में लोहरदगा पुलिस ने मृतक की पहली पत्नी समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मालूम हो कि पिछले 31 जनवरी को जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नदिया करचा टोली निवासी 32 वर्षीय युवक सचित उरांव की दो नकाबपोश अपराधियो ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वही हत्या में शामिल मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरांव, चितरंजन कुमार और सुलेंद्र कुमार दोनो पलामू जिले के निवासी है।

पति के दूसरी शादी करने से नाराज थी पत्नी

पुलिस ने पहली पत्नी की निशानदेही पर दोनों अपराधियो को पलामू जिला से धर दबोचा है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपड़े और 3 मोबाइल फोन को पुलिस ने जप्त किया है। मृतक सचित उरांव की पहली पत्नी किशोरी उरांव अपने पति की दूसरी शादी करने से नाराज थी।

ये भी पढ़ें- चंपई सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 47 वोट

इसी कारण अपने प्रेमी चितरंजन कुमार से मिलकर घटना को अंजाम दिया गया। चितरंजन कुमार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सचित उरांव की हत्या की साजिश रची और मौका पाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मोबाइल फोन ट्रेस कर सीडीआर निकलकर हत्या की गुत्थी को सुलझाया है।

जांच के दौरान पत्नी पर पुलिस को हुआ शक

पूरे मामले पर एसपी हारिस बिन जमां ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि पुलिस गहनता से हत्या की जांच कर रही थी इसी दौरान शक के आधार पर मृतक की पहली पत्नी किशोरी उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

जिसके बाद मोबाइल का सीडीआर निकालकर जांच की गई तो इस घटना में चितरंजन का नाम सामने आया। कड़ाई से पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है। मामले को पूरे मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe