नेपाल बार्डर से जुड़ने वाली NH गड्ढों में हुआ तब्दील, मोटरेबल बनाने का काम शुरू

मधुबनी : नेपाल बार्डर से जुड़ने वाली एनएच 227एल गड्ढों में तब्दील हो गया है.

इसे भरने के लिए संबंधित विभाग ने मोटरेबल बनाने का काम शुरू कर दिया है.

बताते चलें कि जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र से यह एनएच 227एल नेपाल बार्डर तक जाती है.

जहां प्रतिदिन हजारों गाड़ी गुजरती है.

अब सम्बंधित विभाग द्वारा गड्ढे छुपाने के लिए जेसीबी व रोलर के

माध्यम से समतलीकरण कराने का काम किया जा रहा है.

खस्ताहाल सड़क की खबर प्रकाशित होने के बाद एनएच जयनगर डिवीजन द्वारा

एनएच के बीच बने गड्ढों में से सकिंग मशीन से बासोपट्टी, मनमोहन, परसा सहित

अन्य जगहों पर पहले पानी निकालने का काम करवाया जा रहा है. उसके बाद बगल से ही सड़क काट कर गड्ढा भराई करते हुए रोलर चलाकर मोटरेबल करने का प्रयास किया जा रहा है.

nh madhubani1 22Scope News

दर्जनों बार हो चुका है काम

आपको बता दें की इस प्रकार से सड़क मोटरेबल करने का काम विगत 7 से 8 साल के बीच दर्जनों बार किया जा चुका है. लेकिन तीन प्रखंडों को जोड़ते हुए नेपाल बॉर्डर में मिलने वाली इस एनएच से प्रतिदिन हजारों छोटी-बड़ी वाहनों के गुजरने से सड़क पुनः कुछ ही दिनों में वापस बद से बदतर स्थिति में हो जाती है. एनएच 227एल घोषित होने से पहले यह सड़क आरसीडी के अधीन थी. अधूरा निर्माण कार्य रहने के कारण बीच-बीच में मोटरेबल करने का कार्य किया गया था.

खानापूर्ति के लिए मोटरेबल बनाने का किया जा रहा कार्य

2020 में बासोपट्टी में चुनावी सभा को संबोधित करने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे तब स्थानीय लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए सड़क मरम्मती कार्य शुरू करवाया गया था. वर्तमान में भी यही खानापूर्ति के लिए विभाग द्वारा करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य में समय लगेगा इसलिये खस्ताहाल सड़क पर मोटरेबल बनाने का कार्य किया जा रहा. सकिंग मशीन से पानी निकाला जा रहा है तो, गड्ढा छुपाने के लिए जेसीबी व रोलर चलाया जा रहा है.

बारिश होने से सड़क की स्थिति दयनीय

सड़क निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा काम रोक दिए जाने पर विभाग द्वारा उसके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की प्रकिया चल रही है. हालांकि दोबारा टेंडर होने में दो से तीन महीने का समय लग जायेगा. इस बीच बारिश होने से सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी. ऐसी स्थिति में सड़क पर कोई गाड़ी नहीं फंसे इसके लिये काम शुरू करवाया क्या है.

रिपोर्ट: अमर कुमार

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img