थाने लाए युवकों पर ही लगाया अपहरण का आरोप और फिर……

थाने लाए युवकों पर ही लगाया अपहरण का आरोप और फिर......

रांची: जगन्नाथपुर थाना में एक अनोखा मामला सामने आया है। रामगढ़ निवासी सुजीत कुमार सिंह ने उसे थाने लाने वाले युवकों पर ही अपहरण का आरोप लगाया है। अपहरण का आरोप  अपहरण का आरोप 

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सुजीत को थाना लेकर आने वाले युवकों को गिरफ्तार किर लिया है। गिरफ्तार युवकाें का नाम खूंटी निवासी संदीप कुमार व प्रियांशु कुमार है।

पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी (थार) और 9.19 लाख रुपए भी जब्त की है। जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने कहा कि मामला अपहरण का है, इसलिए गिरफ्तारी की गई है। दोनों शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

अपहरण का आरोप –

इधर गिरफ्तार संदीप ने पुलिस को बताया है कि  उसने पेवर्स ब्लॉक की सप्लाई की थी। जिसका बकाया 2.50 लाख रुपए था। उसे ही लेने के लिए फोन कर सुजीत कुमार सिंह को बुलाया था। अगर उसे अपहरण ही करना होता, तो सुजीत को खुद लेकर थाने क्यों लाते। उसके परिजनों ने भी कहा कि वे पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलकर इस मामले की जांच कराने का आग्रह करेंगे।

इस मामले में सुजीत ने जो प्राथमिकी दर्ज कराया है उसके अनुसार शुक्रवार सुबह 10.30 बजे उन्हें कॉल कर हटिया स्थित निफ्ट के पास बुलाया। संदीप के साथ दो अन्य युवक प्रियांशु और टिक्कू थे।

तीनों एक थार गाड़ी से आए थे। तीनों ने उनके साथ मारपीट की। फिर उन्हें गाड़ी में बैठाया और आंखों पर कपड़ा बांध दिया। फिर किसी अज्ञात जगह ले जाया गया।

वहां उनका पैसा, मोबाइल व सोने की चेन छीन ली। आरोप यह भी है कि उनकी कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर जान मारने की धमकी दी। जब सुजीत ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो उसे एसपी व डीसी की धमकी दी गई है।

प्राथमिकी में सुजीत ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति सुनील कुमार सिंह थे, जिसने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।

सुजीत ने तीनों से बचने के लिए हृदय रोग का बहाना किया और बेहोश होने का नाटक करने लगे। इस पर तीनों डर गए और उसे लेकर जगन्नाथपुर थाना आ गए। सभी थाना पहुंचे तो संदीप और प्रियांशु को पुलिस ने पकड़ लिया। उनका एक साथी भागने में सफल रहा।

Share with family and friends: