धनबाद: हर्ल में रोजगार को ले युवाओं ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

धनबाद : हर्ल में रोजगार को ले युवाओं ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन सिंदरी हर्ल में

नियोजन की मांग को लेकर घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले सोमवार को

धनबाद के जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया.

मौके पर महासभा के सदस्य बबलू महतो ने मीडिया को बताया कि

श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, लेबर इलोर्समेंट अधिकारी हरेंद्र सिंह, हर्ल जीएम सुनील कुमार सिन्हा,

एफसीआई सिंदरी के यूनिट हेड के खिलाफ आज सभी स्थानीय लोग रोजगार को लेकर

अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात रख रहे हैं. अगर सरकार हम सभी स्थानीयों की मांग नहीं सुनते हैं तो पूर्व में सिंदरी के हर्ल कारखाना के गेट के बाहर अर्धनग्न विरोध प्रदर्शन किया था, उसी तरह फिर से हम सभी स्थानीय युवा बेरोजगार अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे.

10 जून को श्रम कार्यालय के बाहर करेंगे प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि आगामी 10 जून को श्रम कार्यालय के बाहर महिला और पुरुष अर्धनग्न प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. हर्ल प्रबंधन के साथ चार बार वार्ता होने के बावजूद भी हम सभी स्थानीय युवा बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया गया. बाहरी मजदूरों से काम कराया जा रहा है और प्रदूषण हम सभी स्थानीय लोग झेल रहे हैं. जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए. नहीं तो बाहरी मजदूर लोगों को काम करने नहीं दिया जाएगा.

हमारी मांगों पर विचार करे प्रबंधक

उन्होंने कहा कि समय रहते जिला प्रशासन हर्ल प्रबंधक, एफसीआईएल प्रबंधक, उप मुख्य श्रम आयुक्त, केंद्रीय प्रबंधक हम लोगों के मांगों पर विचार नहीं करती है तो 13 जून 2022 उप मुख्य श्रम आयुक्त केंद्रीय जगजीवन नगर धनबाद एवं 20 जून 2022 से हर्ल गेट सिंदरी के समक्ष अर्धनग्न अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे. इस बीच किसी प्रकार का अशांति या विधि-व्यवस्था भंग होती है तो इसकी पूरी जवाबदेही हर्ल प्रबंधक सिंदरी की होगी.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =