थावे मंदिर में चोरी से मची सनसनी, माता का स्वर्ण मुकुट और आभूषण चोरी
गोपालगंज : जिला स्थित सिद्धि पीठ के नाम से प्रसिद्ध थावे मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। देर रात रस्सी और सीढ़ी के सहारे गर्भ गृह में घुसे चोरों ने माता के स्वर्ण मुकुट और आभुषण चोरी कर फऱार हो गये। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है पुलिस और एफएसएल मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस और एफएसएल मामले की जांच में जुटी
बिहार के गोपालगंज ने चोरों ने माता के सिद्धपीठ पर ही हाथ साफ कर दिया है। देर रात रस्सी और सीढ़ी के सहारे चोर मंदिर के गर्भ गृह में घुसे और माता के स्वर्ण मुकुट सहित कीमती आभुषण गायब कर दिये हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चोरों 11 से 11.30 बजे के बीच घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने गर्भ गृह में लगे तीन ताले को काट कर माता के मुकुट और आभुषण और चांदी के गहने गायब कर दिये हैं। चोरी गये समानों की कीमत करोड़ों रूपये हो सकते हैं। घटना के बाद पुलिस और एफएसएल मामले की जांच में जुट गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है।
वीडियो देखे ….
Highlights

