Bokaro- बोकारो में एक चोरी की घटना हुई है। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे कैश और जेवरात समेत कई सामानों की चोरी कर ली। सबसे बड़ी बात यह हो कि पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट है पर इन सब दावों को चोरों ने गलत साबित कर दिया।
ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बड़ा बयान, कांग्रेस में नहीं जाएंगे ये नेता……
होली में गांव गए हुए थे मकान मालिक
यह घटना सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2/C आवास संख्या 2-244 में उस वक्त घटी जब मकान मालिक मुकेश कुमार उपाध्याय अपने परिवार के साथ होली के 1 दिन पहले पैतृक गांव बक्सर गए हुए थे। इस घटना का पता तब चला जब मुकेश कुमार के एक रिश्तेदार राजगीर तिवारी जब क्वार्टर में आए।
बक्सा और दीवान का ताला टूटा हुआ था
उन्होंने आकर देखा तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने बताया कि अलमीरा सहित बक्सा और दीवान का ताला तोड़ा गया है जिसमें जेवर सहित कुछ रुपए की चोरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-सीता सोरेन रांची पहुंची….
हालांकि घर से कितने की चोरी हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। मकान मालिक के आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। हालांकि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।