आरा : आरा व्यवहार न्यायालय द्वारा अगिआंव से माले विधायक का. मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा के आक्रोशित जनता ने पूरे जिले में आक्रोशपूर्ण प्रतिरोध मार्च निकाला। आरा में यह मार्च जिला कार्यालय से निकल जवाहर टोला, नवादा होते हुए स्टेशन परिषर में पहुंचा। जहां एक सभा की गई। सभा को भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने किया।
मार्च में जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, केंद्रीय कमिटी सदस्य राजू यादव, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, राज्य कमिटी सदस्य कयामुद्दीन अंसारी, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, आरवाईए राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन, राज्य कमिटी सदस्य विजय , सुधीर कुमार, जिला कमिटी सदस्य नन्द जी, राजनाथ राम, विकाश कुमार, निरंजन केसरी, संगीत सिंह, शोभा मण्डल, अमित कुमार बंटी और सुशील पाल सहित सैकड़ों छात्र-युवा नेता शामिल थे। सभा की संचालन नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया।
अगिआंव के पवना में पार्टी प्रखण्ड कार्यालय से विरोध मार्च निकला गया। विरोध मार्च में शामिल ब्लॉक सचिव रघुबर पासवान, जिला कमिटी सदस्य भोला यादव, ब्लॉक कमिटी सदस्य चंदेश्वर मास्टर, भूषण यादव, बिष्णु मोहन, प्रमोद यादव, RYA युवा नेता अखिलेश कुमार, अप्पू यादव जितेंद्र पासवान, रणधीर कुमार, रमेश कुमार, परमात्मा, नवीन कुमार, मुखिया आजाद राम और समिति उदय पाल सहित हजारों कार्यकता मौजूद रहे। संदेश में प्रखण्ड सचिव संजय सिंह, जित्तन चौधरी, संजय गुप्ता, बीरबल यादव, भरत सिंह, साधु कुशवाहा और शिव कुमार राम के नेतृत्व में निकला। तरारी प्रखंड में प्रखण्ड सचिव रमेश जी और युवा नेता सुधीर यादव के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। इसके अलावे सहार और पीरो सहित सभी प्रखंडों में निकाला गया।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट