चलती स्कॉर्पियो में आग लगने से मची अफरातफरी, जानमाल का नुकसान नहीं
गयाजी : अचानक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई जिसके बाद कुछ देरी के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं आग लगने के बाद स्कार्पियो चालक और सवार आनन फानन में कूद कर अपनी जान बचाई।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डेल्हा ओवर ब्रिज पर एक चलती स्कॉर्पियो में इंजन से धुंआ देने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना स्कार्पियो चालक को दी गई। वही देखते ही देखते धुंआ की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना बतायी जा रही है।
जानमाल की कोई क्षति नही
स्कॉर्पियो डेल्हा बस स्टैंड की ओर से मिर्जा ग़ालिब कॉलेज होते हुए शहर में जा रही थी। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, वही कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी रहा, हालांकि गाड़ी का आधा हिस्सा जल गया लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

