विधानसभा चुनाव से पहले Bihar में होगी नौकरियों की भरमार, कैबिनेट की बैठक में….

Bihar में नौकरियों की बहार। 27,370 पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की मुहर। मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी। लोक स्वास्थ्य एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग में होगी कुल 20,016 पदों पर नियुक्तियां

पटना:  बिहार सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 27,370 से भी अधिक पदों पर नई नियुक्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कई योजनाओं को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है, जिसके तहत राज्य में विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले विगत 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी थी। इसकी जानकारी मंत्रिमंडल के समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

Bihar में नौकरियों की बहार

राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली-2024 के आलोक में कुल 2590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के कुल 35 नए पदों पर बहाली के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह भी पढ़ें – Bihar के 95 हजार से अधिक परिवारों को मिली अत्यंत गरीबी से मुक्ति

6 जिलों में खुलेगा नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला

इसी तरह मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत राज्य के कुल छह जिलों – रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थायी रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोला जाएगा। इन प्रयोगशालाओं में परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक और उत्पाद एवं कार्यालय परिचारी के कुल 48 नए पदों पर नियुक्ति की जाएगी। Bihar  Bihar  Bihar  Bihar 

स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नये पदों का सृजन

मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी है। इसमें कुल 20,016 नये पदों का सृजन किया गया है। इसके तहत कुल तीन निदेशक बनाए जाएंगे। शैयायुक्त आयुष अस्पताल, नवाब मंजिल, पटना के संचालन के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 नए पदों का सृजन किया गया है।

यह भी पढ़ें – इस मामले में Goa को पीछे छोड़ रहा बिहार, वायु और जल संरक्षण के दिशा में भी….

सरकार ने राज्य में संचालित प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रखंड स्तर पर एक सुदृढ़ प्रशासनिक संरचना विकसित किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्गीय नियमावली-2025 के गठन की स्वीकृति दे दी है। Bihar  Bihar  Bihar 

सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 1653 पदों का सृजन

मंत्रिमंडल ने बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली-2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 1653 पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि अब राज्य में सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या को बढ़ाकर 3306 किया जाएगा। Bihar  Bihar  Bihar 

केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए कुल 156 करोड़ एक लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि बिहार दंत शिक्षा सेवा संवर्ग नियमावली-2025 को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। बिहार आकस्मिकता निधि के स्थायी कार्य जो 350 करोड़ रुपये हैं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 मार्च 2026 तक के लिए और अस्थायी रूप से बढ़ाकर 10,000 करोड़ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें – Kendriya Vidyalaya के लिए चयनित भूमि निरीक्षण के लिए गए थे MP और DM, ग्रामीणों ने कर दिया हमला…

राज्य व उपमंत्रियों का बढ़ा वेतन-भत्ता

वित्त विभाग ने सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन को अपनी स्वीकृत दे दी है। इसके तहत आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और अन्य सदस्यों को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है। बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली-2006 में संशोधन करते हुए राज्यमंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्ता में वृद्धि की गई है। अब उप मंत्रियों और राज्यमंत्रियों का वेतन 50 हजार रुपये से बढ़कर 65 हजार रुपये हो जाएगा।

इसके साथ ही उनको मिलने वाले क्षेत्रीय भत्ता को 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दिया गया है जबकि उनके दैनिक भत्ता को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं राज्यमंत्रियों के आतिथ्य भत्ता को 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 29,500 रुपये और उपमंत्री को मिलने वाले आतिथ्य भत्ता को 23,500 रुपये से बढ़ाकर 29000 रुपये कर दिया गया है। सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अनुमान यात्रा भत्ता को 15 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    IT Park के रूप में बदल रहा पटना का बिस्कोमान टावर, 10 नए स्टार्टअप को मिली…

Video thumbnail
LIVE : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13 वां केंद्रीय महाधिवेशन | CM Soren | Kalpana Soren | Jharkhand
03:04:11
Video thumbnail
बिहार चुनाव:कुटुंबा में बिहार Cong अध्यक्ष राजेश कुमार तो फुलवारी शरीफ में किसकी प्रतिष्ठा दांव पर?
03:37:28
Video thumbnail
JMM का 13वां महाधिवेशन शुरु-LIVE | Jharkhand News | News 22Scope | Today News |
02:14:58
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News @22SCOPE Big News | (14-04-2025)
11:52
Video thumbnail
दिल में शरीयत और हाथ में संविधान वाले मंत्री हफीजुल के बयान ने पकड़ा तूल, क्या होगा आगे अब | 22Scope
03:47
Video thumbnail
आज 14 अप्रैल 2025 झारखंड की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Siram Toli Flyover | JMM Convention |
20:55
Video thumbnail
सरना स्थल फ़्लाईओवर विवाद को लेकर आदिवासी संगठनों की रणनीति का खुलासा, जानिए क्या...
04:45
Video thumbnail
खेलगांव के देखरेख पर ध्यान नहीं पर पार्टी का निजी कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप लगाते..News 22Scope
03:05
Video thumbnail
JMM अधिवेशन के 16 प्रस्तावों में क्या क्या, क्या 3RD फोर्थ ग्रेड की नौकरियों पर होगा कोई बड़ा फैसला
07:02
Video thumbnail
SP साहब पर बिफरे बाबूलाल बोले जब नेता प्रतिपक्ष का नहीं उठा रहे फोन तो जनता का क्या होगा | 22Scope
03:21