बिहार में आज भी होगी भारी बारिश की अलर्ट, 6 जिलों में चेतावनी

पटना : बीते तीन दिन से राजधानी पटना समेत बिहार के अलग-अलग जिलों में खूब वर्षा हो रही है। आज यानी 30 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में सक्रिय रूप से बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि बीते दो दिनों के मुकाबले आज पटना में कम बारिश होगी, लेकिन पूरे दिन बादल छाया रहेगा। आज राज्य के सभी जिलों में मध्यम स्तर से लेकर कई जगहों पर भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें सारण, बक्सर और सीवान में बहुत ज्यादा भारी बारिश का पूर्वानुमान है तो भोजपुर, रोहतास और कैमूर में भारी वर्षा की संभावना है।

Goal 7 22Scope News

वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी

वहीं दूसरी ओर पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी दी गई है। हालांकि इन जिलों में आज कुछ कम वर्षा का अनुमान है।

सबसे अधिक पटना जिले में हुई बारिश

बीते दो दिनों में राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई है। मंगलवार को पूरे राज्य में सबसे अधिक बारिश पटना जिले में हुई है। पटना के दानापुर में 185.4 मिलीमीटर तो पटना शहरी क्षेत्र में 175.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा पटना के फुलवारी शरीफ में 165 मिलीमीटर, संपतचक में 140, दनियावां में 135.6 और पुनपुन में 115.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा दर्ज की गई है। अन्य जिलों की बात की जाए तो सीवान में 114.8 मिलीमीटर, पूर्वी चंपारण में 110.4, सीतामढ़ी में 110, दरभंगा में 107.3, नालंदा में 99.8, वैशाली में 96.2, बांका में 95.4, जमुई में 91.8, भोजपुर में 90.4, समस्तीपुर में 85.2 और रोहतास में 84.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

यह भी देखें :

सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को एक से दो डिग्री तापमान में कहीं-कहीं हुई वृद्धि

आपको बता दें कि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को एक से दो डिग्री तापमान में कहीं-कहीं वृद्धि हुई है। पटना का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सबसे अधिक तापमान वाल्मीकिनगर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य का औसत तापमान दक्षिण बिहार में 29 डिग्री के करीब रहा तो उत्तर बिहार में 33 डिग्री के आसपास रहा।

यह भी पढ़े : तेज बारिश से पानी-पानी हुआ राजधानी पटना, नगर निगम की खुली पोल, विधानसभा परिसर में घुसा पानी

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img