रांचीः राज्य में कई IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे को पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए हैं।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को प्रधान सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें-महंगी बोतल में नकली शराब की ऐसे होती थी तस्करी और फिर….
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख पी को खान एवं भूतत्व विभाग और खनिज विकास लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रवीण कुमार टोप्पो को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को अगले आदेश तक उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव चन्द्रशेखर को ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार में रहेगें।
ये भी पढ़ें-ये कैसा पत्थर जो तालाब में तैरता नजर आया, उठाया तो नजर आने लगे राम !
उद्योग विभाग के सचिव के जितेन्द्र कुमार सिंह जो कि पहले से ही खान आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार पर हैं उनको कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।