गया : बिहार के गया में किसानों के खेतों में चोरों के द्वारा डाका डाला जा रहा है। किसानों के खेतों में लगे सबमर्सिबल मोटर को चोरी कर ले जा रहे हैं। यह घटना एक दो नहीं बल्कि दर्जनों सबमर्सिबल को चोरी कर चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अबतक खाली है। पुलिस ने एक भी चोर को पकड़ नहीं पाई है। जिससे किसानों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश भी व्याप्त है। यही वजह है कि अब किसान वरीय अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं।
Highlights
मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के अगरैल्ली गांव की है
दरअसल, यह मामला गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के अगरैल्ली गांव की है। अगरैली गांव के किसान कई महीनों से चोरों से परेशान है। यह चोर किसी घर में चोरी नहीं, किसी दुकान में चोरी नहीं बल्कि खेतों में लगे किसानों के सबमर्सिबल की चोरी कर रहे हैं। तीन से चार किसान तो ऐसे जिनके दो से तीन बार चोरी हो चुकी है। ऐसा नहीं है कि किसानों ने बेलागंज थाना की इसको सूचना नही दी है बल्कि आवेदन भी दिया गया और मामला भी दर्ज कराया गया है। फिर भी पुलिस अब तक चोरों तक पहुंच नहीं पाई है। या कहें कि पुलिस ने इस और ध्यान ही नहीं दे रही है। जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है और बार-बार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। जब पीड़ित किसान बेलागंज थाने में जाते हैं तो वहां से सिर्फ आश्वासन देकर किसानों को चला दिया जाता है और यह आश्वासन सिर्फ आश्वासन ही रह जाता है।
यह भी देखें :
एक मोटर लगाने में 35 से लेकर 40 हजार रुपए तक आते हैं खर्च
पीड़ित किसान बताते हैं कि हम लोग काफी मध्यम वर्गीय किसान हैं और एक मोटर लगाने में 35 से लेकर 40 हजार रुपए तक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में बार-बार चोरों के द्वारा चोरी कर ली जाती है और ये कई किसानों के साथ चोरी की घटना हो चुकी है। पीड़ित किसानो तो यह भी कहते हैं कि अगर पुलिस के द्वारा चोरों की पहचान कर ली जाती है उसकी गिरफ्तारी कर ली जाती है तो हम लोग पुलिस को सम्मानित करने का भी काम करेंगे। किसान बताते हैं कि हम लोग खेतों में पटवन करने के लिए अपने-अपने खेत में बोरिंग करते ताकि खेतों में पटवन किया जा सके लेकिन बार-बार चोरी हो जाने से हम लोग भी काफी परेशान हैं। हम लोगों के पास इतने पैसे नहीं है कि बार-बार हम सबमर्सिबल को लगा सके।
यह भी पढ़े : पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों ने इलरा पैक्स प्रबंधक को हटाने की कर दी मांग…
आशीष कुमार की रिपोर्ट