MADHEPURA में चोरों ने एक को मारी गोली, ग्रामीणों की पिटाई से एक चोर की मौत

MADHEPURA

अंतर जिला गिरोह के अज्ञात चोरों 5 घरों को बनाया अपना निशाना। ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर जम कर की पिटाई। चोर की हुई मौत, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।

MADHEPURA

मधेपुरा: पूर्णियां और मधेपुरा सीमावर्ती जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगियोंन पंचायत के धरहरा वार्ड संख्या 3 में बीते देर रात कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी कांड के दौरान एक गृह स्वामी और चोर का आमना सामना हो गया जिसमें चोर ने गृह स्वामी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घायल युवक की पहचान महादेव शाह के 25 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार उर्फ मिट्ठू के रूप में की गई है।

स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल घायल का इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है तो वहीं गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने खदेड़कर एक चोर को दबोच लिया, जिसकी जमकर पिटाई की गई। ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल चोर को भी अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह इलाका पूर्णिया और मधेपुरा के सीमावर्ती होने की वजह से इस क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना घट रही है। बीती देर रात भी कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन आखिरकार घर में चोरी के दौरान ही गृह स्वामी और चोरों के बीच झड़प हो गयी। उससे पहले चोरों ने वार्ड सदस्य प्रतिनिधि धर्मदेव साह, राम लखन साह, श्याम सुंदर साह के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे।

चोर की पहचान पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना अंतर्गत रमजानी वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद जमाल के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है तो वही पीड़ित गृह स्वामी के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। इस दौरान हथियार खोखा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण पुलिस के आलाधिकारी बहरहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- NAWADA में किशोरी का शव बरामद, पुलिस जुटी जांच में

MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA MADHEPURA

MADHEPURA

Share with family and friends: