जेल तक पहुंचनी चाहिए ये गूंज’ हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने जब ली चुटकी…

जेल तक पहुंचनी चाहिए ये गूंज’ हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने जब ली चुटकी...

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम लिए बिना पीएम मोदी का ये तंज हैं.. हेमंत सोरेन जिस जेल में बंद हैं.. उस जेल तक जनता की आवाज पहुंचाने का पीएम मोदी की हुंकार है.. पीएम मोदी के इस तंज पर जेएमएम को मिर्ची लगना तय है।

ये भी पढे़ें-Breaking-भीषण आग से 6 बाइक खाक !

तीन राज्यों के तूफानी दौरे में झारखंड पहुंचे पीएम मोदी अपने संबोधन का समापन जब कर रहे थे.. तो जनता से आशीर्वाद में पीएम मोदी ने हेमंत के खिलाफ जेल तक भारत माता की गूंज पहुंचाने की अपील की।

जेएमएम विधायक ने भी पीएम की गारंटी को लेकर ये कह दिया…

जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं और इधर बिना हेमंत सोरेन का नाम लिए धनबाद दौरे पर पहुंचे पीएम तंज कसते हुए नजर आये..ना सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर पीएम मोदी ने चुटकी ली..बल्कि जेएमएम पर भी पीएम का वार जारी रहा।

ये भी पढे़ें-डायन बिसाही पर ध्यान न दें छात्र-ओड़गा प्रभारी

इधर जेएमएम विधायक ने भी पीएम की गारंटी को लेकर सवाल पूछा.. सरना धर्म कोड, नियोजन नीति समेत झारखंड की कई मुद्दों को अपने संबोधन में जिक्र करने की पीएम मोदी से जेएमएम विधायक ने अपील की।

हलांकि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जेएमएम पर कोयलांचल की धरती से पीएम का वार अब जेएमएम को कितना नागवार गुजरता है..ये देखने वाली बात होगी।

Share with family and friends: