Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

यह नाबालिग बच्ची के साथ नहीं राज्य की विधि-व्यवस्था के साथ बलात्कार है- दीपक प्रकाश

Ranchi– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चान्हो थाना क्षेत्र में मार्निंग वॉक के निकली नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

दीपक प्रकाश ने कहा है कि राजधानी रांची के चान्हो में मार्निंग वॉक लिए निकली नाबालिग बच्ची के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली है. इस घटना ने राज्य की पूरी विधि-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है. कहा जा सकता है कि यह राज्य की एक बच्ची का नहीं बल्कि राज्य की विधि-व्यवस्था का बलात्कार है. राज्य की कानून- व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. झारखंड सरकार ने पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय अवैध वसूली, जमीन कारोबार और विरोधी दल के नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने का टेंडर दे रखा है.

अपराधियों के दु:साहस और कानून व्यवस्था धवस्त रहने का इससे बड़ा और क्या प्रमाण होगा कि दिन के उजाले में, किसी सुनसान इलाके में नहीं बल्कि रांची- डालटंजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जाता है और पुलिस कुंभकर्णी निंद्रा लीन है. बड़ा सवाल यह है कि राज्य की बहु-बेटियां कहां सुरक्षित है?  यह जंगलराज नहीं तो और क्या है? साथ ही सवाल यह भी उठता है कि पिछले 2 वर्षों से अपराधियों का मनोबल आखिर इतना कैसे बढ़ गया? अपराधियों में कानून का भय पूरी तरह समाप्त हो चुका है. ऐसा लगता है झारखंड पूरी तरह भगवान भरोसे और अपराधियों के रहमोकरम पर चल रहा है. एक घटना घटती नहीं कि तब तक दूसरी घटना सामने आ जाती है. पार्टी मामले में संलिप्त दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग करती है.

रामगढ़ के एसपीडीओ प्रकरण पर भी दीपक प्रकाश का जोरदार हमला 

दीपक प्रकाश ने रामगढ़ के एसपीडीओ प्रकरण पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इससे झारखंड की छवि को धक्का पहुंचा है. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो समझ लीजिए कि समाज का कोई तबका सुरक्षित नहीं है.  एसपीडीओ पर उनके पत्नी द्वारा लिखित शिकायत किये जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जाना शर्मनाक है. राज्य सरकार को एसपीडीओ को अविलंब निलंबित कर आगे की कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए.

 

रिपोर्ट : मदन सिंह

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe