Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

ये लुटेरी Police है, रात में युवक से दारोगा ने छीन लिए थे रूपये और अब तीन सहयोगियों के साथ गये जेल

पूर्णिया: पुलिस की तैनाती लोगों की सुरक्षा के लिए की जाती है लेकिन पूर्णिया में पुलिस ही लुटेरी निकली। घटना पूर्णिया के हाट थाना क्षेत्र की है जहां एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि दारोगा समेत तीनों पुलिसकर्मी अवैध वसूली में संलिप्त थे। मामले में कसबा थाना क्षेत्र के मोहिनी निवासी अभिनंदन यादव ने हाट थाना में एक मामला दर्ज करवाया था। Police Police Police Police Police 

यह भी पढ़ें – Jamui में रिश्ता तार तार, रिश्ते में भाई के साथ ही युवती ने….

उसने शिकायत की थी कि बीते दिनों रात के करीब 12 बजे वह चुन्नी उरांव चौके के समीप पुलिस की गाड़ी में सवार कुछ पुलिसकर्मी और सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति ने उसके पास से एक लाख दस हजार रूपये छीन लिए। पुलिसकर्मियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज होने के बाद जिला के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जांच शुरू की। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि गस्ती दल में शामिल पुलिसकर्मियों ने बरामद रूपये अपने पास निजी कार्यवश रख लिए थे और उन्होंने उस रूपये को जब्ती में नहीं दिखाया। फ़िलहाल दारोगा अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार, योगेन्द्र पासवान और प्राइवेट चालक अमन कुमार उर्फ़ गोलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  East Champaran में घर में लगी आग, नानी घर आई तीन बहन समेत आधा दर्जन…

पूर्णिया से श्यामनंदन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...