समस्तीपुर: राज्य में घट रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में समस्तीपुर के युवा समाजसेवी जमशेद आदिल सोनू ने भी चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान परिस्थिति को महाजंगलराज कहा। जमशेद आदिल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में अपराधियों का राज कायम है।
राज्य में इस कदर अपराधी बेलगाम हो गए हैं कि लोग खुद को हर जगह पर असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में समस्तीपुर के वारिसनगर में अपराधियों ने एक सीएसपी में लूटपाट करने के दौरान पूर्व मुखिया को गोली मार दी। बिहार में लोग अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन के आग्रह पर उन्होंने विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का मन बनाया है।
परिवार के लोग भी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं और इसी राह पर मैं अब चल रहा हूं। उन्होंने इस दौरान वारिसनगर के विधायक पर भी निशाना साधा और कहा कि यहां पिछले 15 वर्षों में विकास का कोई काम नहीं हुआ। किसान बदहाल हैं, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं रहते हैं। लोग मजबूर हैं लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- गया Engineering College में ‘तरंगिनी’ आयोजित, प्राचार्य ने कहा…
समस्तीपुर से आलोक कुमार की रिपोर्ट
Crime Graph Crime Graph Crime Graph
Crime Graph