पटना: नवरात्रि के साथ ही दुर्गा पूजा शुरू हो गया और अब जगह जगह पर मां के दर्शन के लिए मेला लगना शुरू हो गया है। मेला के बीच अब हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल। दरअसल बिहार से अभी दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी पूरी तरह नहीं हुई है और यही वजह है कि राज्य के कई जिलों में अब भी बादल बन रहा है और कुछ जिलों में बरसात भी हो सकती है।
पटना मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून के बने रहने के कारण बिहार में अभी पुरवा हवा चल रही है और बंगाल की खाड़ी से भी नमी वाली हवा आ रही है। हालांकि विजयादशमी के दिन से पछुआ हवा चलने की संभावना है लेकिन उससे पहले राज्य में बारिश हो सकती है। पटना मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि गुरुवार को राज्य के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने राज्य के भागलपुर, मुंगेर, बांका, किशनगंज, पूर्णिया अररिया, सुपौल, शिवहर, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, समस्तीपुर में बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। हालांकि इस बारिश की वजह से तापमान में कोई फर्क नहीं पड़ा है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की
Durga Puja Durga Puja Durga Puja
Durga Puja
Highlights




































