जॉर्ज, समता पार्टी को धोखा देने वाले खुद हाशिये पर

NEW DELHI: समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल ने कहा कि

जिन्होंने जॉर्ज फर्नांडीस और समता पार्टी के साथ धोखा किया

आज वो खुद हाशिए पर हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास आज खुद दोहरा रहा है

जिन्होंने धोखा दिया वो खुद हाशिए पर हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शरद यादव पर

हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी यह बात कभी भी भूल नहीं सकती

कि इन्होंने समता पार्टी और जॉर्ज फर्नांडीस को धोखा दिया था.
विज्ञप्ति जारी कर उदय मंडल ने कहा कि 2003 में जेडीयू के गठन के

बाइद समता पार्टी एनडीए गठबंधन से अलग हो गई लेकिन किसी

अन्य गठबंधन में शामिल नहीं हुए और निरंतर संघर्ष करते रहे.

लेकिन नीतीश कुमार ने समता पार्टी का कभी भी साथ नहीं दिया


समता पार्टी ने नीतीश को पहली बार सीएम बनने का मौका दिया था

सबसे पहले समता पार्टी ने नीतीश कुमार को बिहार में सीएम बनने का मौका दिया था. उदय मंडल ने नीतीश कुमार को समता पार्टी की याद दिलाते हुए कहा कि जिस मकसद से समता पार्टी का गठन हुआ था वो मुद्दे आज भी जिंदा हैं और उसकी जरुरत बिहार को अभी भी है. उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल ने पार्टी को जिंदा रखा है.

बिहार की राजनीति में वापसी करेगी समता पार्टी


बिहार की राजनीति में जल्द ही समता पार्टी वापसी करेगी.

उदय मंडल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में चुनाव चिह्न मशाल वापस मिल गया है. बिहार में भी वापस मिल जाएगा. समता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी कर रही है.

समता पार्टी बिहार की राजनीति में फिर से वापसी करेगी

बिहार की राजनीति में एक बार फिर समता पार्टी वापसी करेगी. और 2024 और 2025 में नीतीश के खिलाफ बिगूल फूंकेगी. वर्ष 2003 में जेडीयू के गठन के बाद समता पार्टी एनडीए गठबंधन से अलग हो गई

समता पार्टी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके पुराने दिन याद दिलाए हैं. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि शायद उन्हें याद होगा कि सबसे पहले उन्हें समता पार्टी ने ही मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया था. उन्हें समता पार्टी याद है इसलिए उन्हें धन्यवाद करता हूं और बिहार में इसकी जरुरत भी है.

हम यह कैसे भूल सकते हैं कि हमारे नेता जॉर्ज फर्नांडीस के साथ नीतीश कुमार और शरद यादव ने धोखा किया. उदय मंडल ने कहा मै पूर्व सांसद ब्रम्हानंद मंडल का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समता पार्टी को जिंदा रखा. वर्ष 2003 में जेडीयू के गठन के बाद समता पार्टी एनडीए गठबंधन से अलग हो गई लेकिन किसी गठबंधन में शामिल नहीं हुए और निरंतर संघर्ष करते रहे.

Share with family and friends: