रांची: केरल के कोच्चि कन्वेंशन सेंटर में धमाका हुआ है। अभी तक इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है। इसके अलावा धमाके में लगभग 36 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना है, इसमें पांच लोग गंभीर है।
कन्वेंशन सेंटर में चर्च का एक कार्यक्रम चल रहा था।
इस दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हुए जिस से लोगों में अफरातफरी मच गई है। पुलिस ने घटना स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है वहीं मामले की तफ्तीश में जुट गई पुलिस.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त कन्वेंशन सेंटर में 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। मामले की जांच एनआईए कर रही है।