रेलवे स्टेशन से तीन लड़कियां बरामद, आगे जो हुआ…..

रेलवे स्टेशन से तीन लड़कियां बरामद, आगे जो हुआ.....

बोकारोः दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने मानव तस्करी के लिए ले जायी जा रही तीन नाबालिग लड़कियां बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ ने सभी को जीआरपी को सौंप दिया है।

काम दिलाने के बहाने ले जा रही थी तमिलनाडू

जानकारी के मुताबिक तीनों नाबालिग को भारती कुमारी नामक महिला अपने साथ तमिलनाडु के त्रिपुर स्थित धागा फैक्ट्री में काम दिलाने के लिए ले जा रही थी। मामले को लेकर आरपीएफ ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल तीनों नाबालिको को सीडब्लूसी के पास रखा गया है।

ये भी पढ़ें-साड़ी के सहारे फंदे से लटका मिला युवक का शव और फिर…..

जानकारी के मुताबिक तीनों नाबालिक बच्चियों को लेकर भारती कुमारी धनबाद एलप्पी एक्सप्रेस से ले जाने की फिराक में थी। इसी बीच आरपीएफ की नजर उन लड़कियों पर पड़ी। इस मामले में जब पूछताछ की गई, तो पूरा मामला सामने आया।

घर में बताए बगैर जा रही थी युवतियां

जानकारी के अनुसार दो नाबालिक बच्ची अपने घर वालों को बताए बगैर उक्त महिला के साथ तमिलनाडु जाने के लिए आई थी। इनमें से किसी के पास भी यात्रा के लिए कोई वैधानिक टिकट नहीं पाया गया।

ये भी पढ़ें-अब लोबिन हेंब्रम करेंगे बगावत !

जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि बोकारो आरपीएफ टीम ने एक महिला समेत तीन नाबालिक लड़कियों को रेस्क्यू किया है। मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।

Share with family and friends: